थानेश्वर स्थान शिव मंदिर में अत्यधिक भीड़ के कारण दम घुटने अज्ञात महिला कावंरिया की हुई मौत, शव की अभी तक नहीं हो सकी पहचान

समस्तीपुर

समस्तीपुर, कौशल। सावन महीने की इस अंतिम सोमवारी पर आज जिले के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी है। खासकर बाबा भोले पर जल अर्पण करने के लिए महिलाएं काफी संख्या में देखी जा रही है। इसी क्रम में समस्तीपुर शहर के ऐतिहासिक शिव मंदिर थानेश्वर स्थान में आज सुबह एक लगभग 30 वर्षीयअज्ञात महिला कांवरिया की भीड़ में दम घुटने के कारण हो गई।

शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि कि प्रशासन की ओर से इस घटना को सार्वजनिक तौर पर प्रसारित कर शव की पहचान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि यह महिला बेगूसराय जिले के झमटिया से होकर गुजरने वाली पवित्र गंगा नदी से जल लेकर पैदल ही थानेश्वर स्थान शिव मंदिर में जल चढ़ाने आई हुई थी।

यह भीजानकारी मिली है कि आज सुबह के तीन बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की अंबार लग गई थी। इसी भीड़ में यह अज्ञात महिला मंदिर परिसर में लाइनमें खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहा थी। बताया गया है कि लगातार 60 किलोमीटर से अधिक पैदल चलने एवं लाइन में खड़ी रहने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ मैं इसे दम घुट गया और यह बेहोश हो गई। तत्काल अन्य कावंरियों केरला में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।