समस्तीपुर, बीपी प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री पोर्टल पर एक शख्स को धमकी भरा मैसेज भेजना काफी महंगा पड़ गया। युवक ने पीएम पोर्टल पर अपशब्द और धमकी भरा मैसेज भेजा था। समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पटोरी और मोहनपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा गांव निवासी रुदल राय ने पीएम पोर्टल पर कुछ अपशब्द लिखते हुए एक धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया था। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी हृदयकांत ने आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया। जिसके बाद मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शनिवार की देर रात आरोपी रुदल राय को गिरफ्तार कर लिया।
आप को बता दें कि रुदल राय पटोरी में एसबीआई के एटीएम में प्राइवेट गार्ड के रूप में काम करता है। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार देर रात उसकी गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के बाद उसे पटोरी थाना लाया गया। जहाँ पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जिला मुख्यालय से आयी पुलिस अधिकारियों की टीम ने भी उससे पूछताछ की है।
एसपी हृदयकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इसके बारे में जानकारी दी जा सकती है। वहीं पटोरी के डीएसपी ओमप्रकाश अरुण एवं थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। लेकिन, हाईप्रोफाइल मामला बताते हुए किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी देने से पुलिस परहेज कर रही है।