कल्याणपुर (समस्तीपुर) प्रेम कुमार। समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड के प्रखंड स्थित मथुरापुर रेल गुमटी संख्या 1/A E के पास अभी-अभी सुबह के 8 बजे एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ट्रेन से कटकर हो गई है। ट्रेन समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही थी। युवक की पहचान बगल में स्थित रामेश्वर जूट मिल के पडो़स गांव गाढ़ा का रहने वाला भोला के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों का बताना है कि युवक सुबह से ही एक पॉलिथीन में कुछ नशीली पदार्थ अपने नाक में सूंंघते हुए रेल लाइन पर टहल रहा था। इसी बीच पीछे से दरभंगा की ओर जा रही ट्रेन से वह कट गया। बादमें कुछ कुछ स्थानीय लोग युवक की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। हालांकि या मामला रेल पुलिसके अधीन आता है। समाचार प्रेषण तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंच पाए हैं।