सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर हमला, बोले -हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़िये..आपके पास तो जमानत बचाने के लिए भी वोट नही है

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : सीएम नीतीश कुमार ने चिराग को बच्चा बताया और अब इस बयान को लेकर बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने जमकर हमला बोला।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार थोथी दलील दे रहे हैं। चिराग लोजपा के नेता हैं। उनके पास वोट बैंक है। नीतीश कुमार जी आपके पास कौन सा वोट है? यदि हिम्मत है तो आप अकेले चुनाव लड़कर देखिए..आपके पास तो जमानत बचाने के लिए भी वोट नही है..सम्राट चौधरी ने एक बार फिर कहा कि नीतीश से ज्यादा पलटीमार कौन हो सकता है। नीतीश कुमार का नाम सुनकर बिहार के इतिहास में भी लोग शरमा जाएंगे।

सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को चुनौती देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार जी चिराग पासवान के पास तो वोट है आपके पास क्या है? आप अकेले चुनाव लड़कर देख लें, जमानत जब्त हो जायेगी। आप तो पलटी मारने के प्रतीक हैं। बिहार की राजनीति में आपका नाम सुनते ही लोग शरमा जाएंगे। बता दे एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया था। सीएम नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को बच्चा बताया। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पहले से ही बीजेपी के साथ है। ये बात सब लोग जान रहे हैं। नीतीश ने कहा कि चिराग ठीक ही कर रहा है। जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार किसने खड़ा करवाया, यह सब जानते हैं।