संजय जायसवाल ने बिहार में निकाय चुनाव टलने के लिए नीतीश और तेजस्वी को ठहराया जिम्मेवार

पटना बिहार

DESK : पटना हाई कोर्ट द्वारा निकाय चुनाव पर रोक लगाने के बाद बिहार में आरोपों का दौर शुरू हो गया है। वहीं बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार की जिद्द के कारण बिहार में निकाय चुनाव नहीं हो सका। सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिद्द के कारण बिहार में निकाय चुनाव नहीं हो सका। वहीं भाजपा इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को जिम्मेवार ठहराया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों नेताओं के कारण ही आज हाईकोर्ट में बिहार सरकार और जनता की फजीहत हो रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव पर पटना हाई कोर्ट का फैसला यह बतायेगा कि आज तक जितने भी पिछड़ों और अति पिछड़ों को आरक्षण बिहार में मिला है वो सब बीजेपी के बदौलत था।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद आरक्षण का रोस्टर बना ही रहे थे तभी एक साजिश के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस तरह से नगर निकाय चुनाव की घोषणा की और एक दिन बाद ही चुनाव के लिए नोटिफिकेशन निकाल दिया। इसी का नतीजा है कि हाईकोर्ट में आज बिहार सरकार और जनता की फजीहत हो रही है।