Sasaram, Arvind Kumar Singh। जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के गोराड़ी बाजार में हथियारबंद अपराधियों ने लगभग 20 लाख के गहने हथियार के बल पर लूट लिए और जाते समय हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। जिससे व्यवसाइयों में दहशत व्याप्त है। सवर्ण व्यवसाईओ का कहना है कि हम लोग सुरक्षा की मांग लगातार कर रहे हैं। लेकिन पुलिस निष्क्रिय होने के कारण हम लोगों के साथ कहीं न कहीं हमेशा ही घटना हो रही है। काराकाट थाना क्षेत्र के गोरारी मुख्य बाजार में मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक आभूषण दुकान में हथियार का भय दिखा कर 20 लाख के आभूषण लूट लिए।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-4.30.55-PM.jpeg)
काराकाट थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित तिवारी मार्केट में जय मां काली ज्वेलर्स की दुकान में अपराधियों ने प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित गुप्तेश्वर प्रसाद सोनी उर्फ बबून सोनी ने बताया की दुकान खुलकर अभी साफ सफाई कर रहा था तभी हथियारबंद दो अपराधी दुकान में घुस गए तथा हथियार दिखा कर सेफ में रखें गए 20 लाख के आभूषण लेकर भाग गए।
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-4.32.31-PM.jpeg)
विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार हवा में लहरा आसपास के दुकानदारों को भी सकते में डाल दिया। घटना को अंजाम दे अपराधी गोरारी बाद नहर रोड की तरफ बाइक से भाग निकले। दुकानदार एव ग्रामीणों को सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने लुटेरों को घेरने की कोशिश की। लेकिन लुटेरे हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लुटेरों की भागने की दिशा में पीछा किया लेकिन तब तक लुटेरे काफी दूर भाग चुके थे। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।