सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। आजादी के 75 वे साल अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य तरीके से मनाई जा रही है। जिला प्रशासन भी पूर्वाभ्यास कर इसकी तैयारी की। सासाराम में फजलगंज न्यू स्टेडियम में शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर चल रही तैयारियों एवं स्वतंत्रता दिवस परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने समारोह स्थल पर रिहर्सल परेड का निरीक्षण करते हुए तिरंगे झंडे को सलामी दी। जहां परेड में शामिल जिले के पुलिस बल, महिला पुलिस बल, सैप, होमगार्ड आदि जवानों का नेतृत्व एवं संचालन सार्जेंट मेजर ने किया। उक्त अवसर पर डीएम ने अन्य चल रही तैयारियों का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी लोगों से आह्वान किया कि वैश्विक महामारी काल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए हमें पूरे अनुशासन, दृढ़ संकल्प एवं उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाना है।
वहीं एसपी आशीष भारती ने सभी परेडों में भाग लेने वाले पलाटून्स को सही ढंग से परेड करने, वेशभूषा, बॉडी लैंग्वेज, मास्क इत्यादि से संबंधित कई सूक्ष्म एवं अत्यंत महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अपने संबोधन में सभी जवानों से ऊर्जा, उत्साह से भरपूर अपने शरीर एवं मन को एकाग्र करते हुए एक ही लय और कदमताल से परेड करने का आह्वान किया। विदित हो कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह स्थल पर होने वाले फैंसी क्रिकेट मैच सहित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर मुख्य समारोह स्थल को काफी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जहां पूर्वाहन 9:00 बजे से ध्वजारोहण किया जाएगा। मौके पर जिला प्रशासन के कई लोग उपस्थित रहे