सासाराम : चौक-चौराहों पर तीसरी आंख से की जाएगी अपराधियों की निगरानी,

Local news बिहार सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। नगर परिषद एवं प्रखंड के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अपराध नियंत्रण को लेकर के इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। नोखा बस स्टैंड, मुख्य बाजार, पश्चिम पट्टी, नासरीगंज मोड़, प्रखंड मुख्यालय, धरमपुरा, मेयारी बाजार, श्रीखिंडा, जयनगरा, वराव मोड़, बिशपुरा मोड़ सहित कई जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

सभी की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। यह बात नोखा थाना में कांडों की समीक्षा करते हुए एसपी आशीष भारती ने कही। समीक्षा बैठक करते हुए एसपी ने कहा कि हर चौक चौराहों पर निगरानी करने के लिए सीसीबी कैमरा लगाया जाएगा। नोखा थाने में समीक्षा बैठक करते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर कई बात को निर्देश दिया। साथ ही अब तक गिरफ्तार नहीं किये गए अपराधियों के गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सभी दर्ज प्राथमिकी को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि पिछले माह केशो का निष्पादन करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया था। केशो का निष्पादन में बढ़िया काम करने वाले को पुरस्कृत की जाएगी। थाना परिसर में बनाए गए आगंतुक कक्ष को आम जनता के लिए खोलने का निर्देश दिया। कहा कि आगंतुक का आगंतुक के लिए बना है इसलिए अब उनको के बैठने की व्यवस्था की जाए।

एसपी कर्मियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी हर उपाय करें किशोरी भजन करने का भी निर्देश दिया एसपी ने बताया कि राजपुर नोखा थाने का निरीक्षण किया गया है। उसमें कई निर्देश दिया गया। इस मौके परन डीएसपी संतोष कुमार राय, पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई चन्द्रशेखर शर्मा, शैलेंद्र कुमार, जयराम वर्मा सहित नोखा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…