सासाराम /अरविन्द कुमार नोखा थाना क्षेत्र के धर्मपुरा ओपी अंतर्गत सिगवा गांव में अपने नातिन के साथ टहलने के क्रम में एक बड़ा हादसा हुआ एक ट्रैक्टर चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बराव दिनारा पथ पर एक बीमार व्यक्ति जो कि अपने नातिन के साथ सड़क के किनारे टहल रहे थे की बालू लदे हुए एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से जा रही थी जो की सड़क के किनारे अपनी नातिन के साथ टहल रहे सिगवा गाव निवासी 70 वर्षीय नथुनी राय की घटनास्थल मौत हो गई।
नातिन पुतुल कुमारीं घायल हो गई। घटनास्थल पर मौत होने के बाद एक प्रत्याशी दर्शी रमेश राय जो देख रहे थे। अचानक घटना होने के बाद वहीं पर अचेत हो गया। दोनों को अस्पताल में ग्रामीणों ने पहुंचाया। वही बालू लदे हुए ओवरलोड ट्रैक्टर जो तेज रफ्तार से जा रही थी।
जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि बराव दिनारा पथ पर बालू लदे हुए ट्रैक्टर और ट्रक तेज रफ्तार से जाती है। यहां पर की बड़ी घटना होने की संभावना रहती है।ओभर लोड़ ट्रैक्टर होने के कारण जल्द से जल्द भगाने के फिराक में रहती है। जिसके कारण यहां के लोग असुरक्षित समझते हैं।
वही रविवार की सुबह में बालू लदे हुए ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क के काफी किनारे चल रहे वृढ़ की मौत घटना स्थल पर हो गई। मौके पर सूचना मिलने के बाद धर्मपुरा ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पहुंचे और ट्रैक्टर के चालक को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद मामले की जांच में पुलिस लग गई।
सड़क जाम की सूचना पर नोखा अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया, नोखा के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश रविदास, नोखा थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार और धर्मपुरा ओपीअध्यक्ष राकेश कुमार,धर्मपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जिला परिषद सदस्य महावीर शाह और राजद के प्रखंड अध्यक्ष अख्तर जमाल घटनास्थल पर पहुंचकर के आक्रोशित ग्रामीणों के साथ बातचीत कर सरकारी नियमानुसार सहायता देने के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया गया। धर्मपुर ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।