पुलिस के द्वारा रोहतास जिले में शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चालाया गया

सासाराम

Arvind Kumar Singh : रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चालाया जा रहा है।

इसी क्रम में:-

  1. दिनांक- 15.02.2023 को रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि डिहरी (मु0) थानान्तर्गत शराब कारोबारी द्वारा सुवरा हवाई अड्डे होते हुए मोटरसाईकिल से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के दौरान अभियुक्त- श्याम जी राम, पेo- राम गहन राम, साo-तिलौथू, थाना- तिलौथू 2. मुन्ना कुमार, पे0- राम देव सिंह, सा0-सूवरा दोनो जिला-रोहतास को लगभग- 20 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी 02, देशी महुआ शराब बरामद-20 ली0, मोटरसाईकिल जप्त-02,)
  2. दिनांक-15.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बड्डी ओ0 पी0 थानान्तर्गत ग्राम- विश्रामपुर में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 1. बसंती देवी, पति- उपेन्द्र पासवान, सा0- विश्रामपुर, थाना- बड्डी ओ0 पी0, जिला रोहतास को लगभग-15 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। (देशी महुआ शराब बरामद-15 ली0, गिरफ्तारी-01)
  3. दिनांक-15.02.2023 को रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि दरिगाँव थानान्तर्गत शराब कारोबारी द्वारा मुहल्ला कादीरगंज होते हुए मोटरसाईकिल से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के दौरान अभियुक्त-1. शंकर कुमार, पेo- बृज बिहारी बिंद, साo- अटखम्भा, 2. धर्मेन्द्र कुमार, पे0- स्व0 जगदीश पाल, 3. धनजी कुमार, पे0- सुरेन्द्र राम, दोनो सा0- दलेलगंज तिनो थाना- दरिगाँव जिला-रोहतास को लगभग- 40 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो मोटरसाइकिल जप्त किया गया है । इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी 03, देशी महुआ शराब बरामद-40 ली0, मोटरसाईकिल जप्त-02,)
  4. दिनांक-15.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अकोढ़ीगोला थानान्तर्गत ग्राम- भैरो बिगहा में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 1. अशोक राम उर्फ बाला कुमार, पेo- राजा राम चौधरी, सा0- भैरो बिगहा, थाना- अकोढ़ीगोला, जिला रोहतास को लगभग-05 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। (देशी महुआ शराब बरामद-05 ली0, गिरफ्तारी-01)
  5. दिनांक-15.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बघैला थानान्तर्गत ग्राम- भटौली में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 1. रजनीश कुमार, पेo- सोमारू सिंह, सा0- भटौली, 2. राजू सिंह, पे0- गया सिंह, सा0- भावपोखर, दोनो थाना- बघैला, जिला रोहतास को लगभग-50 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।(देशी महुआ शराब बरामद-50 ली0, गिरफ्तारी-02) 6. दिनांक- 15.02.2023 को रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि दरिहट थानान्तर्गत शराब कारोबारी द्वारा ग्राम- बेरकप होते हुए मोटरसाईकिल से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के दौरान अभियुक्त-1. शषी कुमार, पेo- अवधेश कुमार यादव, साo- मधुरापुर, थाना- अकोढ़ीगोला जिला- रोहतास को लगभग- 21 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। (गिरफ्तारी 01, देशी महुआ शराब बरामद-21 ली0, मोटरसाईकिल जप्त-01,)
  6. दिनांक-15.02.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शिवसागर थानान्तर्गत ग्राम-मोर सराय में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 1. राजेन्द्र चौधरी, पेo- लंगटु चौधरी, सा0- बनारसीया, थाना- शिवसागर, जिला रोहतास को लगभग-08 ली0 देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। (देशी महुआ शराब बरामद-08 ली0, गिरफ्तारी-01) शराब का व्यवसाय करना तथा सेवन करना अपराध है तथा स्वास्थ के लिए हानिकारक है। शराब व्यवसाय करने वालों तथा सेवन करने वालों की शिकायत निडर होकर रोहतास पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन/मोबाईल नं0- 06184-253204 या 7061944921 पर करें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी।