नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर आम जनता पार्टी ने धरना दिया

सासाराम

Sasaram, Beforeprint : सासाराम में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के द्वारा नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। इसमे अति पिछडो को 20% सीट आरक्षण देकर चुनाव कराने की मांग को लेकर के जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया।

धरना में आए लोगों को संबोधित करते हुए रोहतास जिला के अध्यक्ष हरेराम चंद्रवंशी ने कहा कि जिस प्रकार नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग को 20% आरक्षण को छीन लिया गया है ।उसे अति पिछड़ा समाज को काफी आक्रोश है। इसे बिहार सरकार से कानूनी प्रक्रिया पूरा कर जल्द से जल्द नगर निकाय चुनाव कराने की मांग की गई। ताकि पिछड़ा वर्ग को नगर निकाय में राजनीतिक भागीदारी प्राप्त हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जल्द से जल्द इस दिशा में पहल नहीं किया तो हम अति पिछड़ा समाज चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं।

जरूरत पड़ी तो हम लोग इस आंदोलन को और तेज करेंगे। इस धरने में बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रभानन्द प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मुबारक हुसैन ,उदय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, दीनानाथ शर्मा ,धर्मवीर कुमार, हरिशंकर शर्मा ,पप्पू कुमार चंद्रवंशी, उमेश राज, विश्वनाथ सिह, मुबारक अंसारी, सतनारायण सिंह, सरोज कुमार, उपेंद्र कुमार रॉकी, मंटू कुमार ,मंटू चंद्रवंशी सहित कई उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े..