Career Guidance कार्यक्रम छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में प्राप्त किया मार्गदर्शन

सासाराम

Sasaram : पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार की पहल पर आयोजित Career Guidance कार्यक्रम Dreamers and Motivators Meet के सातवें सत्र में डेहरी एसडीएम चंद्रिमा अत्री, भाप्रसे के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस सत्र में संवाद के दौरान डेहरी एसडीएम महोदया द्वारा 12वीं और स्नातक के बाद करियर के विभिन्न अवसर एवं संभावनाएं एवं तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किया गया तथा तैयारी से संबंधित विभिन्न किताबों व ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब दिए गए।

इंटर, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन पास छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी व सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए अपनी रणनीति, भाषा का चयन, प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु बुकलिस्ट के साथ टाइम टेबल आदि शेयर किया गया। जिससे छात्रों को तैयारी में सहयोग प्राप्त हो सके।

जिला पदाधिकारी महोदय के इस पहल के द्वारा मैट्रिक एवं उच्चतर परीक्षा उर्तीण छात्र जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में तत्पर है, उन्हें जिला स्तर के पदाधिकारीगण के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी whatsapp no. 8409840461 पर ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक आयोजित सत्रों में भाग ले सकेंगे। आठवां सेशन 25 नवंबर 2022 को आयोजित है।