ईंट भट्ठो में काम कर रहे मजदूरों के बच्चे भी अब थामेंगे कलम

सासाराम
  • ईंट भट्ठो में काम कर रहे श्रमिकों के बच्चों के लिए अक्षर लर्निंग सेंटर की शरुआत
  • ईंट भट्ठो के मजदूरों के बच्चों को भट्टे पर ही मिलेगी बुनियादी शिक्षा
  • डीएम के निर्देश पर ज़िला प्रशासन रोहतास एवं नीव की ईंट फ़ाउंडेशन की संयुक्त पहल से प्रोजेक्ट स्वाभिमान का हो रहा है संचालन।

DESK : रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में निमयाडीह स्थित डॉन ईट भट्टे में काम कर रहे लगभग 100 परिवारों के 3 से 14 साल उम्र के करीबन 60 बच्चे जो की अभी तक शिक्षा से वंचित थे, और आलम यह है उनमें से लगभग बच्चे अभी अपना नाम तक नहीं लिखना जानते और ज्यादातर बच्चों ने विद्यालय का मुंह नहीं देखा। उन सभी बच्चों के बुनियादी साक्षरता, स्वास्थ्य, एवं स्वच्छता के साथ – साथ मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए डीएम के निर्देश पर ज़िला प्रशासन रोहतास एवं नीव की ईंट फ़ाउंडेशन की संयुक्त पहल से प्रोजेक्ट स्वाभिमान का संचालन किया जा रहा हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बतौर मुख्य अतिथि उप विकाश आयुक्त श्री शेखर आनंद, बीडीओ तिलौथू , सीओ तिलौथू , LEO तथा नीव की ईंट फ़ाउंडेशन के प्रतनिधि ने प्रोजेक्ट स्वाभिमान अन्तर्गत ‘अक्षर लर्निंग सेंटर’ का दीप प्रज्वलित तथा पुस्तक वितरण कर सेंटर का उद्घाटन किया। उप विकाश आयुक्त ने बतया की ज़िले के सभी 150 ईंट भट्ठो पर प्रोजेक्ट स्वाभिमान अन्तर्गत ‘अक्षर लर्निंग सेंटर की शुरुआत की जायगी तथा बिहार के दूसरे ज़िलों से आये मजदूरों का समन्वय स्थापित कर सभी कल्याणकारी योजनाओ से जोड़ने का कार्य किया जायगा।

नीव की ईंट फ़ाउंडेशन के संस्थापक अंशु कुमार ने बताया कि लर्निंग सेंटर के शुरुआत के लिए ईट भट्टे के मालिक विश्वास कुमार का पूरा सहयोग रहा। तथा उन्होंने कहा कि डीएम के निर्देशानुसार प्रथम चरण में 10 ईंट भट्ठो सेंटर की शुरुआत की गयी है साथ ही यहाँ काम कर रहे मजदूरों को कल्याणकारी योजनाओ से जोड़ने के लिए सर्वे भी किया गया है। सर्वे के रिपोर्ट अनुसार आगे का कार्य किया जायगा। मौके पर नीव की ईंट फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि पूजा चौधरी , पूर्विका शरण, मिथुन, विंध्याचल, जयप्रकाश, विश्वास कुमार, ईंट भठ्ठे के मजदूर तथा उनके बच्चे भी मौजूद थे।