Sasaram, Arvind Kumar: जिले में सभी प्रखंडों में जाति गणना की शुरुआत कर दी गई है। जिला स्तरीय मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं नगर परिषद नोखा के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा जाति गणना को लेकर के मुकम्मल तैयारी करते हुए प्रगडको के साथ सर्वेक्षण को देखा। नगर परिषद नोखा एवं प्रखंड में जाति गणना के शुरुआत शनिवार से शुरू गई। इसमें सभी प्रगणक एवं प्रेक्षक द्वारा दिए गए सूची के अनुसार अपनी जगह सर्वेक्षण करना शुरू किया गया। नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा जातीय गणना का उद्घाटन किया गया।
अमित कुमार ने नगर परिषद क्षेत्र में प्रगड़क के साथ घूम कर के गणना को देखा एवं प्रगडको के द्वारा सर्वेक्षण को देखा। दिए गए कॉलम को किस तरीके से भरना इसकी पूरी जानकारी दी। कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर क्षेत्र में जबरा, ठेकही बलरामपुर सहित कई जगहों पर जाकर के जाति गणना का निरीक्षण किया। मौके पर सत्यनारायण प्रसाद, संजय कुमार, अंकुर गगन, बिपिन कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, इम्तियाज अली, परवेज अख्तर, सहित कई प्रगणक मौजूद रहे। वही प्रखंड में सभी जगहों पर जाती गणना की शुरुआत की गई। वीडियो देवेंद्र पासवान ने बताया कि शनिवार को सभी प्रगडको एव प्रेक्षक ने शुरू की।
भीएल डब्लू विनय कुमार ने बताया कि प्रखंड में जाति गणना को लेकर के टीम बनाई गई है ।इसकी मॉनिटरिंग नोखा प्रखंड मुख्यालय से की जा रही है। सभी जगहों पर प्रगणक द्वारा शुरुआत कर दी गई ।इसमें वराव उच्च विद्यालय के शिक्षक सह प्रेक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि स्तरबीघा, खराड़ी, बभवपुरवा सहित दक्षिण पंचायत में वार्ड सदस्य मुखिया अनीषा कुमारी द्वारा गणना की शुरुआत की गई। मौके पर रामस्वरूप चौधरी, मनोज कुमार, शशिकांत, हेमेंद्र उपाध्याय, मुन्नी कुमारी, शिवम कुमार, प्रतिभा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।