सासाराम अरविन्द कुमार सिंह नोखा नगर परिषद द्वारा नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद राधेश्याम सिंह ने किया। इस मौके पर नगर सरकार द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जिनमे की नोखा के बीएसएफ के लिए चयनित निशा कुमारी, आइटीबीपी में चयनित घोरडीहा गांव के रिचा कुमारी, बीएसएफ में छतौना के विनीता कुमारी, सीआरपीएफ नोखा के राजा बाबू, बीएसएफ के लिए चनका के रोहित कुमार, सीआरपीएफ के लिए कुशही के कुंदन कुमार ,सीआरपीएफ भंवरह के राहुल कुमार ,
बीएसएफ के गोपालपुर गांव के विकास कुमार ,बीएसएफ छतौना के कौशल कुमार, मध्य निषेध में अमेठी गांव के ओम बाबू ,अग्नि वीर के लिए दोन गांव निवासी रंजीत कुमार एवं विशाल कुमार ,अग्नि वीर के लिए ही सरियाव गांव के प्रदीप कुमार ,आर्मी क्लर्क के लिए अमेठी गांव के ऋतिक कुमार, आर्मी टेक्निकल मासोना के कमलकांत,
आर्मी क्लर्क गोपालपुर के लिए जयप्रकाश सिह, आर्मी क्लर्क में श्री खिंडा के सौरभ कुमार, मोहम्मद कलामुद्दीन अंसारी और नोखा का अरुण कुमार, आर्मी टेक्निकल के लिए चयनित किए गए। वहीं रवि कुमार को सीआरपीएफ में चयनित होने सम्मनित किया गया।
इस मौके पर नगर परिषद के मुख्य सभापति राधेश्याम सिंह, उपसभापति धनजी सिह, कार्यक्रम का संचालन पूर्व उप नगर सभापति राजेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर शिवप्रसाद राम, इकबाल राम, राजू कुमार ,रामाशीष ,सुदामा कुमार, प्रमोद कुमार पासवान ,विनय कुमार, अलीशेर अंसारी, प्रमोद शर्मा, श्री राम प्रसाद ,राजू कुमार, रामाशीष कुमार ,पप्पू कुमार, कलेक्टर प्रसाद, सोनू चौरसिया लखन कुमार ,अवधेश चौधरी,
संजय कुमार पटेल ,रितेश कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सभापति राधेश्याम सिंह और कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि यह पहली सीढ़ी है और जितने भी युवा सफल होंगे सभी को नगर परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा। आप लोगों की और आगे जाने के लिए प्रेषित की जाती रहेगी। इसी तरह मेहनत करके आगे बढ़े। मौके पर नगर परिषद में सादे समारोह में सभी को सम्मानित किया गया।