सहकारी बिक्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन , कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी और इफको के उप महाप्रबंधक ने किया दीपप्रज्वलन

सासाराम

Sasaram, Beforeprint : कृषि विज्ञान केन्द्र बिक्रमगंज मे इफको के तत्वावधान सहकारी बिक्री प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केन्द्र के प्राभारी डा आरके जलज और इफको के उप महाप्रबंधक वाई पी सिह ने संयुक्त रुप से दीपप्रज्वलन करके किया गया है। वही कृषि वैज्ञानिक डा रामाकान्त सिह ने ऊर्वरक बिक्रेता को नियमानुसार उर्वरक बिक्री करने का सुझाव दिया तथा किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग करने हेतू प्रेरित करने का आग्रह किया है।

कार्यक्रम मे इफको के ने बिक्रेताओं को ऊरवक उपलब्धता एवमं वैश्विक परिवेश के बारे मे जानकारी साक्षा किया। रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने हेतु नैनो युरिया के प्रयोग बढावा दिया जाना चाहिए।मौके पर इफको डीजीएम वाई पी सिंह ने नैनो युरिया एवम इफको के विशेष उत्पाद के बारे मे जानकारी दी है।वाई पी सिंह ने बताया कि धान रोपाई के 30से 40दिनों के बाद नैनो युरिया का प्रथम छीडकाव करे।नैनो युरिया एक लीटर पानी मे 4एम एल का सुझाव दिया।

नैनो यूरिया से देश की जलवायु परिवर्तन से रोका जा सकता है समय से पूवँ ग्रीष्मकालीन, बसंत ऋतु, वषाँ अन्य मौसम हो रहा है।पंजाब द्वारा यूरिया के अधिक उपयोग से भढीठा से बाँम्बे कैंसर ट्रेन चल रही है।इस तरह से हमे अपने जीवनशैली मे खेती सहित स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी दायित्व है। युरिया रोको देश बचाओ।नैनो यूरिया से देश के लाखो रूपये करोड़ रूपये सब्सिडी बचाएगा।

उन्होंने इफको की सागरिका जाइम का छिडकाव का सुझाव। संचालन इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डा रमेश कुमार ने किया इस मौके इफको और बिस्कोमान , सहकारी समिति एफपिओ आइ एफ डिसी के लोगों को प्रशिक्षण दिया इस मौके विस्कोमान के रवी आनंद , विरबहादुर सिह इफको बजार के उमेश सिह कोचस , रामानुज सिह, अभिषेक पाठक, रजनिश सिह, हरेराम सिह , विस्कोमान केन्द्र प्रभारी मनिष कुमार , चदन कुमार , अलोक कुमार , उपेन्द्र सिह, अरविन्द कुमार , अमर कुमार अजय ओझा, विनोद सिह मुन्ना सिह , मिथलेश कुमार नेहा कुमारी समेत बिस्कोमान के सभी विक्री केन्द्र प्रभारी मौजुद थे