रामनवमी शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ जय श्री राम के नारों पर थिरके युवा

सासाराम

सासाराम /अरविंद कुमार सिह : नोखा में रामनवमी शोभा यात्रा नगर परिषद क्षेत्र में निकाली गई। महावीर कमेटी के अध्यक्ष व रामनवमी शोभायात्रा के कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार और अभिभावक कमेटी के अध्यक्ष चौधरी माखन सिंह के द्वारा रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा स्टेशन रोड स्थित महावीर मंदिर से शुरू किया गया जो कि लक्ष्मण मिल के पास नोखा बस स्टैंड पहुचा जो बस स्टैंड से मुख्य बाजार होते हुए दुर्गा चौक, वहां से सूर्य मंदिर होते हुए वापस मुख्य बाजार में होते हुए नोखा नाहर डग पर जाकर समाप्त किया गया। जिसमें युवा वर्गों में काफी उत्साह देखा गया। युवा वर्ग में उत्साहित होकर के जय श्री राम के नारों पर खूब थिरके और राम की झांकी भी निकाली गई।

जिनमें सुनीता गुप्ता द्वारा भारत माता झांकी में महिला शक्ति का प्रदर्शन में एक लाइन में महिला जुलूस में शामिल होकर के नोखा में भ्रमण किया। इस जुलूस में कौमी एकता का नजारा देखने को मिला ।जुलूस से पूर्व सभी आगंतुकों को सम्मानित किया गया। सबसे बड़ी बात देखने को मिली की सम्मानित करने वालों में मुस्लिम लोग भी शामिल थे। जिनमें नसीम कुमार, आफताब आलम सहित कई लोगों को को सम्मानित किया और शोभायात्रा में भी दिखाई दिए ।कौमी एकता का नजारा देखने को मिला और जुलूस में पुष्पांजलि अर्पित की गई। जगह-जगह पर की शर्बत , पानी की व्यवस्था की गई।इसमे लगभग 5 हजार लोग शामिल रहे।

झांकी में मर्यादा पुरुषोत्तम राम लक्ष्मण , सीता, हनुमान कि झांकी निकाल गया। इनमें काली मंदिर कमेटी, श्री राधे कृष्ण मंदिर, पश्चिम पट्टी, दुर्गा मंदिर ,पंचमुखी हनुमान मंदिर ,राधे कृष्ण मंदिर , पंचमुखी महावीर मंदिर, स्टेशन रोड मौडीहा और घोसिया के वार्ड 10 की झांकी लेकर के युवा वर्ग पहुंचे हुए थे। बच्चों में भी काफी उत्साह दिखा ।जय श्री राम के नारों के साथ पूरा शहर भक्ति में हो गया। इससे शनिवार की सुबह में थानाध्यक्ष उमेश कुमार द्वारा मीट मंडी मछली मंडी और मछली मंडी में सभी दुकानदारों से कहा गया कि आज अपनी दुकान को बंद रखेगे। और मीट और मछली मंडी भी राम के नाम पर बंद रहे।

इस मौके पर प्रशासन ने भी पुख्ता व्यवस्था की थी। जहां पर के डेहरी एसडीओ चंद्रमा अत्रि और एसपी नवजीत सिमी , वीडियो अतुल कुमार गुप्ता, सीओ सुमन कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ,थानाध्यक्ष उमेश कुमार, सहित काफी पुलिस बल भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर रामनवमी शोभा कमेटी के नगर परिषद के मुख्य पार्षद राधेश्याम सिंह, उप मुख्य पार्षद धनजी सिह, पिव जिला परिसद सदस्य रवि शंकर सिह , प्रखंड प्रमुख धनजी चौधरी, उप प्रमुख कैलाश पासवान ,वार्ड पार्षद सदस्य मनोज कुमार, सुदामा कुमार, अलीशेर अंसारी, प्रदीप कुमार गुप्ता, उत्तर कुमार ,अनिल कुमार हिंदू ,विनोद कुमार, सुरेश कुमार, विनय कुमार मन्नू, हरक सिंह, अंकित कुमार ,अनुज कुमार, मुकेश कुमार ,पूर्व नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह, विजय सेठ सहित कई लोग उपस्थित रहे।