डिहरी अनुमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सासाराम

Sasaram /Beforeprint : रोहतास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में डिहरी अनुमंडल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के खेल मैदान मे आयोजित किया गया प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के खेल विभाग अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव सह सचिव जिला एथलेटिक संघ विनय कृष्ण ने किया।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष तथा प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग की तीन आयु वर्गों में आयोजित की गई। इस अवसर , जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सिंह ने मंच संचालन किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया उसके बाद सभी स्पर्धा आरंभ की गई।

आज की सबसे पहली स्पर्धा 600 मीटर बालक अंडर 14 आयु मैं कंपनी स्कूल बंजारी के शुभम कुमार प्रथम स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के सूरज पासी द्वितीय स्थान और अमलतास निकेतन तिलौथू के आकाश राजपूत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद की स्पर्धा में सरस्वती विद्या मंदिर के सूरज कुमार, नीतीश कुमार और अनीश कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर है इसी वर्ग के गोला फेंक में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के राज वर्मा द्वितीय स्थान डीएवी,कटार के आरव राज और तृतीय स्थान अमलतास निकेतन ,तिलौथू के आदित्य शर्मा को प्राप्त हुआ अंडर 14 आयु वर्ग में बालिका वर्ग की स्पर्धा में 600 मीटर दौड़ के स्पर्धा में संत मैरी स्कूल की हैप्पी राज सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू की सुरभि कुमारी और संजना कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही 60 मीटर दौड़ में रितु रानी प्रथम संध्या कुमारी द्वितीय और खुशबू कुमारी, शिशु संस्कार केंद्र जयनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में लंबी कूद की स्पर्धा में इंद्रपुरी की अनामिका कुमारी, डेहरी की सुषमा कुमारी और आर एस कॉलेज तिलौथू की शोभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वही गोला फेक की स्पर्धा में शोभा कुमारी राधा संता महाविद्यालय तिलौथू, पुष्पा कुमारी और प्रीति कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में चांदनी कुमारी प्रथम स्थान, अनामिका आर्य द्वितीय स्थान और नेहा कुमारी तृतीय स्थान पर रही , वहीं 1500 मीटर दौड़ के स्पर्धा में सुषमा कुमारी प्रथम स्थान, सोनम कुमारी द्वितीय स्थान स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान पर रही ऊंची कूद स्पर्धा में काजल कुमारी प्रथम स्थान पर रहे 100 मीटर दौड़ में बंदना कुमारी, 300 मीटर दौड़ में प्रथम बालकों के अंडर 16 आयु वर्ग में सबसे तेज धावक कार्तिक कुमार बने दूसरा स्थान विजय कुमार तीसरा स्थान आदित्य रंजन को प्राप्त हुआ 300 मीटर दौड़ के स्पर्धा में अमित कुमार उच्च विद्यालय भीम करूप ,सत्यम कुमार सरस्वती विद्या मंदिर और सुमित ओझा उच्च विद्यालय डेहरी के क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे 2 किलोमीटर दौड़ की स्पर्धा में डेहरी के रितिक रोशन बाबूगंज के विशाल कुमार दुबे और फीजिकल एकेडमी, डेहरी के चंदन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया सभी खिलाड़ियों को अंत में आगत अतिथियों ने बधाई देते हुए उत्साह वर्धन किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत राधा शांता महाविद्यालय तिलौथू के खेल विभाग अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह तथा रोहतास जिला एथलेटिक संघ के सचिव विनय कृष्ण ने संयुक्त रूप से देते हुए खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी प्रदान की अंत में धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के नीरज कुमार ने दी इस अवसर पर रोहतास जिला के एथलेटिक्स संघ के तकनीकी पदाधिकारियों के दल ने काफी सहयोग किया जिसमें कुश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, रानू कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार ,राणा प्रताप सिंह रमाकांत कुमार, राकेश रंजन वर्मा, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे

यह भी पढ़े..