Sasaram, Arvind Kumar Singh : उप विकास आयुक्त, रोहतास द्वारा द्वितीय सोमवारीय में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त समीक्षात्मक बैठक में असैनिक श्ल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, रोहतास, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक/यूरिया की उपलब्धतता संतोषजनक है। डीजल अनुदान योजना अंतर्गत 03 लाभुकों को योजना से आच्छादित किया गया है तथा योजना का प्रचार-प्रसार कर आवेदन प्राप्त किये जा रहें है। साथ ही यह बताया गया कि जिलान्तर्गत सभी प्रखंड़ों मे टाॅप-20 उर्वरक विक्रेताओं की जाॅच करायी जा रही है। वर्तमान में 10 प्रतिशत दुकानों/विक्रेताओं का जाॅच अभी शेष है। जाॅच के उपरांत जाॅच प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश् दिया गया कि 02 दिनों के अंदर श्त-प्रतिशत जाॅच कराना सुनिश्चित करें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास द्वारा बताया कि दिनांक 12.09.2022 से जिला स्तर पर मेघा तरंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें निबंध/Quiz/Extempore/Painting आदि प्रतियोगिताएँ कराई जायेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया कि समग्र विद्यालय अनुदान अंतर्गत प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में रख-रखाव आदि के लिए के छात्र, शिक्षकों के अनुपात में राषि उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही । Additional Class Room (ACR) के निर्माण हेतु छात्र, शिक्षकों के अनुपात में विद्यालयों को चिन्ह्ति कर विभाग को उपलब्ध कराया गया है।
इसके साथ-साथ कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्टेश्नरी, किताबों, खेल सामग्री एवं स्वास्थ्य जाॅच हेतु आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास द्वारा बताया कि चावल के अभाव के कारण 73 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित नही है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम से समन्वय स्थापित कर अविलंब चावल आपूर्ति हेतु विभाग को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
असैनिक श्ल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल सासाराम में RTPCR LAB निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर है। उप विकास आयुक्त द्वारा कोविड़-19 के बूस्टर डोज में तीव्रता लाने हेतु निदेश् दिया गया। इसके साथ-साथ सभी विभागों में लंबित CWJC/MJC वादों की भी समीक्षा करते हुए अविलंब निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया।