सासाराम /अरविन्द कुमार सिंह। जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र से शुक्रवार को लगभग 10.00 बजे दिन में ट्रक चालक योगेन्द्र यादव पिता विध्या यादव, ग्राम-पहरपुर, थाना-बिहिया, जिला-भोजपुर थाना आवेदन प्राथमिकी दर्ज कराते हुए खा की उत्तरप्रदेश के बहराईच जिला से मसूर का दाल लोड कर कोलकता के लिए दिनांक 10 दिसम्बर 24 को चले थे।
दिनांक 12 दिसम्बर 24 को जब नासरीगंज दाउदनगर मुख्य सड़क से गुजर रहे थे तो पुल के पीछे एक बोलेरो गाडी ओभरटेक कर रोकने का इशारा किया। जब में अपना ट्रक रोका तो बोलेरो से एक व्यक्ति उत्तर कर ट्रक के पास आकर बोला कि साहब गाड़ी का चलान मांग रहे है।
जब में चलान लेकर बोलेरो के पास गया तो बोलेरो से तीन व्यक्ति निकल कर मेरे ट्रक में जबरदस्ती चढ़ गये। जिसमें मेरा उप चालक दीनानाथ ओझा बैठा था और बोलेरो से चार व्यक्ति उत्तर कर जबरदस्ती मुझे बोलेरो में बैठा लिये तथा रुमाल छिड़कर मुझे बेहोश कर दिये और उप चालक सहित मेरा दाल लदा ट्रक गायब कर दिये और मुझे रात्रि में आँख पर कपडा बाँधकर नोखा बिक्रमगंज मुख्य सड़क पर छोड़ दिये।
चालक योगेन्द्र यादव के फर्दब्यान के आधार पर नासरीगंज थाना कांड संख्या 414/24 दिनाक 13.12.24, धारा-310/140 भा०न्या०स० दर्ज किया गया। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष, नासरीगंज एवं डी०आई०यू० को शामिल किया गया।
गठित टीम द्वारा चालक योगेन्द्र यादव से पूछताछ करने के क्रम में संदेह उत्पन्न होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि मेरा उप चालक दीनानाथ ओझा, ग्राम पहरपुर, थाना-बिहियों, जिला- भोजपुर कुछ दिन पूर्व बताया कि अगर हमलोग ट्रक पर लदा समान को गायब कर देते है तो हमलोगों को अच्छा पैसा मिलेगा। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि मेरा एक साथी है जिसको समान दे देगें तो वह समान बेच लेगा।
और वह हमलोगों को पैसा दे देगा। दिनांक 10 दिसम्बर 24 को बहराईच से मसूर दाल लोड किया तो मैं और मेरा उप चालक दीनानाथ योजना बनाये कि दाउदनगर पुल के पास सुनसान रहता है, वही से हमलोग घटना घटने की बात बतायेगें, तो लोग यकिन कर लेगें। योजनानुसार हमलोग ट्रक पर लदा दाल को दीनानाथ ओझा के दोस्त के यहाँ पहुंचा दिये तथा ट्रक को अरवल में सड़क के किनारे खड़ा कर छोड़ दिये और नासरीगंज थाना आकर ट्रक लूट हो जाने की मनगंढत बात बताये।
जिसके आधार पर नासरीगंज थाना में कांड दर्ज हुआ।वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए ट्रक संख्या WB 788279 को अरवल जिला के मेहदिया थाना से बरामद किया गया तथा उसपर लदा दाल जिसका बोरा काट कर दुसरे बोरा में भरा गया था बरामद किया गया तथा कटा हुआ बोरा भी अरवल से बरामद किया गया।
इनलोगों के पास से नासरीगंज थाना कांड संख्या-414/24 दिनांक-13.12.24, धारा 310/140 भा॰न्या०स० में लूटी गयी बारह चक्का ट्रक रजि० नं0-WB 788279 एवं लूटी गयी 834 बोरा दाल में बोरा काट कर दुसरे बोरा में पलटा हुआ 366 बोरा एवं लूटी गयी दाल का 750 खाली बोरा बरामद किया। लुटा हुआ बारह चक्का शेखर कुमार उर्फ धन्दु शर्मा पे० स्व० हरिशंकर प्रसाद सिंह, सा०-पमभई, धाना तेलपा, जिला-अरवल के पास से बरामद किया गया।
बारह चक्का ट्रक जिसका रजि० नं0-WB 788279, मसूर दाल 366 बोरा 750 प्लास्टिक का खाली बोरा बरामद किया गया। इसमें योगेन्द्र यादव पिता विध्या यादव, ग्राम पहरपुर, थाना बिहियां, जिला- भोजपुर,शेखर कुमार उर्फ धन्दु शर्मा पे० स्व० हरिशंकर प्रसाद सिंह, सा०-पमभई, थाना-तेलपा
जिला अरवल को गिरफ्तार किया गया।