जिला स्वच्छता मिशन के जिला समन्यवयक अखिलेश्वर पांडे ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कई बातें को रखा

सासाराम

सासाराम, अरविंद कुमार सिह। घरों से निकलने वाले कचरा कभी अभिशाप हुआ करता था । लेकिन उसे सॉलिड बेस्ट बना करके उसे वरदान बनाया जा रहा है। जहां पर की यत्र तत्र फेक जाने वाले कचरा को एक जगह कर करके उसे सॉलिड वेस्ट बना करके किसानों को खाद के रूप में इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी क्रम में लोहिया स्वच्छता मिशन ठोस और तरल ग्रामीण दूसरे चक्र में नोखा प्रखंड के दक्षिणी बराव पंचायत के सत्तर बीघा गांव में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान में लोगों के बीच में डस्टबिन का वितरण भी किया गया। जहां पर की दो-दो डस्टबिन दिए गए।

लोगों से कहा गया कि डस्टबिन में घर से निकलने वाले ठोस और तरल कचरा को रखें और इस रिक्शा वाले को दें। इस मौके पर वीडियो मनोरमा कुमारी ने उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों को कहा कि आप लोगों ने अपने जो शौचालय बनाए हैं उसका इस्तेमाल करें। गंदगी सड़क पर ना फैलाएं।

गंदगी से होने वाले रोगों से मुक्ति के लिए यह जरूरी है वह कई महिलाओं ने शिकायत की की शौचालय बनाने के बाद पैसा नहीं मिला है। जिस पर बीडीओ ने कहा कि सभी का पैसा मिल जाएगा। जिनका बकाया है पंचायत सचिव का आवेदन दे। वहीं उपस्थित महिलाओं को कहा कि अपने बनाए गए शौचालय का इस्तेमाल करें।

जिला स्वच्छता मिशन ग्रामीण के जिला समन्यवयक अखिलेश्वर पांडे ने कहा कि पहले गांव में गंदगी से जो बीमारियां होती थी जो की स्वच्छता के बाद रुक गई है और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टर का फीस से बचने के लिए सफाई जरूरी है। खाने के पहले और शौच के बाद साबुन से जरूर हाथ साफ करे।

कार्यक्रम में स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्यवयक आलोक आनंद ने कहा कि इस स्वच्छता मिशन का फायदा उठाएं और जो शुल्क लगाई गई है न्यूनतम 30 रुपये उसका भुगतान करें। ताकि पंचायत के सभी सफाई कर्मियों का भुगतान किया जा सके। कार्यक्रम के अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अनिशा कुमारी ने की और संचालन झालस बाबा और अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर सभी आगे हुए लोगो को अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य महावीर शाह, मुखिया तृप्ति कुमारी, प्रखंड प्रमुख धनंजय चौधरी,उप प्रमुख कैलाश पासवान, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, मुखिया दीनानाथ राय ,मुखिया के कर्ताधर्ता पप्पू कुमार ,बबलू गुप्ता, पूर्व मुखिया हरीराज सिंह, पर्यवेक्षक भानु कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विवेक कुमार,नॉनसारी पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान, सहित कई गण्यमन व्यक्ति मौजूद रहे।