Sasaram / Arvind Kumar Singh : जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार द्वार समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में आगामी निर्वाचन, पंचायत राज विभाग संबंधी निर्देश, जाति आधारित जनगणना, राजस्व संबंधी, 67 वी बीपीएससी प्रारंभिक संयुक्त प्रवेश परीक्षा,2022 ,आगामी चेहल्लुम, दुर्गा पूजा त्योहारों के अवसर पर शांति एवम विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक की गई।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती ,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता ,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी अंचल अधिकारी ,सभी राजस्व अधिकारी , कार्यपालक पद अधिकारी नगर परिषद नगर पंचायत तथा सभी थानाध्यक्ष द्वारा भाग लिया गया बैठक में उपस्थित अधिकारियों से तथा जिले में शांति व्यवस्था धारण करने के लिए सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा निर्देश दिए गए।
- उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन बीएलओ का द्वारा मतदाता सूची में मतदाताओं के आधार नंबर जोड़ने से संबंधित देरी की जा रही है तथा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 50% से कम कार्य किया गया है वैसे बीएलओ से स्पष्टीकरण करते हुए उनके वेतन निकासी पर अगले आदेश तक स्थगित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पंचायत कार्यालय रोहतास से निर्गत आदेश ज्ञापांक 2402 पंचायत दिनांक 06.09. 2022 की निर्देशों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के आलोक में सभी ग्राम पंचायत सरकार भवन/ सामुदायिक भवनों में कार्य दिवस निर्धारित कर पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के कर्मियों के बैठने हेतु यथा राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव ,ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, विकास मित्रों के कार्य दिवस निर्धारित करवाना सुनिश्चित करें साथ ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों यथा उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता जिला पंचायती राज पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को अपने-अपने संबंधित कर्मियों को दिए गए भीतर पत्रों में सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य दिनांक 8 सितंबर 2022 तक प्राप्त कर दिनांक 12 सितंबर 2022 तक अनुपालन करना सुनिश्चित करें, ताकि उसकी जांच दिनांक 20.09.2022 तक जिला स्तरीय जांच दल के द्वारा किया जा सके तथा उसका सत्यापन कराया जा सके। कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हुए कर्मियों की उपस्थिति के संबंध में सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बिहार जाति जनगणना 2022 के बारे में सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिसमें गणना पदाधिकारी एवं सहायक गणना पदाधिकारी आदि की नियुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य प्रारंभ करने से पूर्व इस संबंध में प्राप्त मार्गदर्शिका एवं पत्रों को विस्तृत एवम गंभीरता पूर्ण अध्ययन करना सुनिश्चित करते हुए जाति आधारित जनगणना 2022 का कार्य पूरी गंभीरता से प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होने पाए।
67 वी बीपीएससी संयुक्त प्रवेश परीक्षा को सफल एवं कदाचार मुक्त बनाने तथा सुगम वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। उक्त परीक्षा आगामी दिनांक 21 सितंबर 2022 को संपन्न होने वाली है उसे काफी गंभीरता एवं चुनौतीपूर्ण लेते हुए हर स्तर पर विशेष निगरानी रखते हुए परीक्षा संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक रूप में सरकारी नियमित सेवा वाले कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में संयुक्त आदेश निकलने के बाद पुनः बैठक की जाएगी तथा सभी दिशा निर्देशों से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा ।
आगामी चेहल्लुम दुर्गा पूजा त्यौहार के अवसर पर शांति ओम विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि दिनांक 16 सितंबर 2022 तक सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक करते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक तैयारियों को करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त शांति समिति की बैठक में नगर परिषद नगर पंचायत और नगर निगम के अधिकारी को निश्चित रूप से भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया।
त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 ,38b ,डीजे बजाने की देने के संबंधित विस्तृत मार्गदर्शिका ,मूर्ति विसर्जन करने की तिथि रूट चार्ट ,समय ,पूजा, पंडालों के स्थल चयन सीआरपीसी के अंतर्गत धारा 38a अंतर्गत करवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गा पूजा के अवसर पर नियंत्रण स्थापना करते हुए विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा भू समाधान पोर्टल जोकि गृह विभाग बिहार सरकार के द्वारा तैयार किया गया है के संबंध में बताया गया इस संबंध में अपर समाहर्ता रोहतास एवं सूचना विज्ञान पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भू समाधान पोर्टल पर आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपलोड करते हुए एक वित्त प्रपत्र तैयार कर सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उसी प्रपत्र में आवेदन पत्र साक्ष्य सहित प्राप्त कर सुविधा पूर्वक आवेदक के आवेदनों को भू समाधान पोर्टल पर कम से कम समय में अपलोड किया जा सके