मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी कर रहे है रात्रि चौपाल

सासाराम

सासाराम/अरविन्द कुमार सिंह। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़कर के बिहार में जिले का नाम रौशन कर सकता है। जिलाधिकारी नवीन कुमार के अनूठी पहल और उनकी लगातार मेहनत मतदाताओं एव मतदाताओं से संवाद और लोगों की समस्याओं को जानकर के एक टीमवर्क बनाकर के मतदान प्रतिशत को बढ़ा सकती है।

रोहतास जिला में जब लोहिया स्वच्छता मिशन की शुरुआत की गई तो जिलाधिकारी अमिनेश पाराशर द्वारा बिहार में रोहतास जिले को बिहार में अपना स्थान बनाया था। तत्कालीन जिलाधिकारी अमिनेश पराशर भी गावो में रात्रि चौपाल एव अभियान चला कर व्यवहार बदल कर लोगों को रात्रि में चौपाल कार्यक्रम लगाकर के बैठक करते थे और लोग उनकी बातों को सुनकर के व्यवहार परिवर्तन कर करके कम दिन में ओडीएफ करा कर इतिहास रच दिया था।

करना काल मे तत्कालीन डीएम पंकज दीक्षित ने करोटाइन सेंटर पर सारी सुविधा को दिया गया। कोरोना काल में पूरे बिहार में रोल मॉडल बनाकर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा के लिए असहायों को मुफ्त खाना उपलब्ध कराया जो की कोरोना काल में पीड़ित परिवारों के लिए संजीवनी साबित हुई। इसमें सबसे बड़ी बात देखने को मिली कि बच्चों के लिए दूध तक उपलब्ध करा दी गई ।

जिसको लेकर के रोल मॉडल बन रोहतास जिला के तत्कालीन जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को लेकर के पूरा बिहार अनुसरण किया। उसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन के समय में एक अभियान चलाकर के बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाने में रोहतास जिला भी काफी आगे रहा।

इस तरीके से एक बार फिर रोहतास जिलाधिकारी नवीन कुमार का नेतृत्व में बिहार में रोल मॉडल बनने की तरफ अग्रसर हो चुका है। इसमें की बिहार में प्रथम दोनों चरण में मतदान प्रतिशत कम हुआ तो शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा पहल शुरू की गई। इनमें नोखा प्रखण्ड के बराव गांव में रात्रि चौपाल लगाया गया। जहां पर मतदाताओं को बताया गया कि क्या-क्या सुविधा इसमें मिल रही है।

मतदाताओं के लिए वेटिंग हॉल बनाई जाएगी। गर्मी में कड़ाके लू में भी महिला, पुरुष या दिव्यांग किसी को परेशानी ना हो। मतदाताओ को पीने के लिए पानी , दिव्यागों के लिए व्हील चेयर , उपलब्ध रहेगी ।मतदाताओ को लाइन में खड़ा नहीं रहना होगा। लाइन में लगे हुए लोगो के लिए वेटिंग हॉल बनाया जाएगा।

जहा पर वे बैठेंगे और नंबर आने पर वह मतदान करेंगे। इसके अलावा गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र तक गाड़ी से जाने के लिए छूट दे रखी गई है। वराव गाब में जिलाधिकारी और पूरे जिला के टीम उपस्थित होकर के लोगों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से बातचीत और स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार जो सामने आई उसको ध्यान में रखते हुए गर्मी में लोगों के बचाव एव उनको सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस तरीके से बढ़ सकती है मतदान प्रतिशत
जिला प्राशासन ने घरों से बाहर रहने वाले लोगों को सर्वे कराए गए । बीएलओ से सर्वे कराया कि इसमे कितने लोग बाहर रहते हैं क्या मतदान देने आते हैं या नहीं आते हैं। आगर गाव नही है तो कितने दिनों से नही आते है।
दोहरी प्रविष्टि को हटाया गया। एक मतदाता जो दो या तीन जगह से नाम है। इनको हटा कर एक जगह किया गया। नाम दो जगह रहने के कारण एक जगह मतदान करते थे एक जगह नही देते थे। जिसके कारण मतदान प्रतिशत गिरा जाता था।

प्लस पोलियो की तरह घर घर अभियान चलाया जाएगा। एक अनूठी प्रयोग जिस तरीके से की पल्स पोलियो अभियान चलाई जाती है कि एक भी बच्चा छूट न जाए सुरक्षा चक्र टूट न जाए। हर घर में टीम बनाकर के घरों में जाकर के पल्स पोलियो दवा दी जाती है। इस तरीके से जिलाधिकारी ने सभी घरों में सिटी बजा करके लोगों को जागरूक करते हुए मतदाताओं को बाहर निकालने के लिए एक अभियान चला रखा है। घर घर जाकर महिलाओं को मतदान केंद्र पर ले जा जायेगी।

जिलाधिकारी ने बताया की इस अभियान में आंगनवाड़ी सेविका, 10 प्लस टू की छात्राएं, आशा , जीविका , शिक्षक, आदि छह सदस्यीय महिला टीम सहित रहेगा। जो कि घर घर सिटी बजाकर लोगो को मतदान करने के लिए घर घर से निकालने का काम करेगी। घर घर जाकर स्टिकर साटा जाएगा। घर घर जाकर चलो मतदान करे हम एक जून को अपने मतदान केंद्र पर जा कर मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा।

बीएलओ द्वारा मतदातयो की क्रमाक को लेकर पर्ची का वितरण किया जाएगा। समस्या का समाधान किया जयेगा। इस मौके पर पूरे जिले की अधिकारियों की टीम उपस्थित रही। जिनमें के एसडीओ आशुतोष रंजन, डीसीसी, प्रखंड विकास अधिकारी दावथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज, बीडीओ नोखा , मुखिया दयानंद सिह, बबलू गुप्ता, दीनानाथ राय, विवेक कुमार, कल्याण पदाधिकारी श्रवण कुमार, शिक्षा पदाधिकारी सुमन श्रीवास्तव, एमओ संजीव कुमार , सीओ मधुसूधुन चौरसिया, सहित कई लोग मौजूद रहे।