सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक (बीसी) किया गया जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा वीसी के माध्यम से उपस्थिति होकर भाग लिया गया।

उक्त बैठक में जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के बीच योजनाओं के क्रियान्वन एवं विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु एक विभाग से दूसरे विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का समाधान करते हुए कार्यों में प्रगति लाये जाने हुतु विभागवार समीक्षा की गयी, समीक्षोरान्त निम्नांकित निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
इसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पूर्व में महिला पर्वेक्षिका नियोजन संबंधी निर्देशित किया गया था परंतु लगभग एक माह बित जाने के बाद भी नियोजन संबंधी कार्य लंबित है जिसे एक सप्ताह के भीतर महिला पर्वेक्षिका नियोजन का कार्य करना सुनिश्चित करें।
बाल संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अभी योजना के अंतर्गत 65 बच्चों को चिंहित किया जा चूका है जिस पर निदेश दिया गया कि दो सप्ताह तक में लगभग इसकी संख्या में 200 तक बढ़ाने की आवश्यकता है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि इस योजना को सफलतापूर्वक निष्पादन करने की आवश्यकता है।
बाल संरक्षण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक 800 बच्चों को लाभान्वित किया जा चूका है। उक्त योजना में अधिक से अधिक संख्या बढ़ाने के लिए सभी आंगनवाडी केंद्रों से सम्पर्क स्थापित करते हुए प्रत्येक आंगनवाडी केंद्रों के से कम से कम एक-एक लडको की जोडने की आवश्यकता है।
निदेशित किया गया कि 14-15 वर्ष के बच्चों को राष्ट्रीय परवरिश योजना में जोडे एवं 15 से अधिक वर्ष के बच्चों के लिए बाल आशीर्वादा योजना में जोड़ने की कोशिश करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी (कोचस):- के द्वारा बताया गया कि इस योजना में कुल 25 आवेदन प्राप्त किया जा चुका है जो कि लक्ष्य से अधिक बताया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी (तिलौथू) के द्वारा बताया गया कि बाल आशीर्वाद योजना में कुल 12 आवेदन प्राप्त किया जा चुका है, जो कि लक्ष्य से कम इस पर निदेशित किया गया कि अभी शेष जितने भी आवेदन बचे हैं उसको कल शाम तक भेजना सुनिश्चित करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी (नौहट्टा):- के द्वारा बताया गया कि अभी तक 12 आवेदन प्राप्त किये जा चुके हैं जो कि लक्ष्य से कम है। निदेशित किया गया कि इसको कल तक पूर्ण रुप से करना सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी (बिक्रमगंज): के द्वारा बताया गया कि 60 आवेदन का लक्ष्य रखा गया है।
अभी तक 10 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिस पर महोदया के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कल शाम तक शेष सभी आवेदनों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा आप पर प्रपत्र-क गठित करते हुए स्पष्टीकरण किया जाएगा। प्रखंड विकारा पदाधिकारी (सूर्यपूरा) के द्वारा बताया गया कि 14 आवेदनों का लक्ष्य रखा गया था परंतु अभी तक 3 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं जिस पर निदेश दिया गया कि कल शाम तक शेष सभी आवेदनों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग से समन्वय स्थापित करते हुए ऑफलाईन या ऑनलाईन आवेदन जमा करना सुनिश्चित करें तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर शौचालय बनाने का कार्य करना सुनिश्चित करें।
हेल्थ सब सेंटर बनाने हेतु पूर्व में निदेशित किया गया था जिस पर जिला चिकित्सा पदाधिकरी के द्वारा बताया गया कि दिनारा में भानपूर में जमीन चिन्हित कर लिया गया है परंतु वहां के अंचलाधिकारी के द्वारा अभी तक जमीन का व्यौरा नहीं दियाा गया जिस पर निदेश दिया गया कि यथाशीघ्र जमीन का व्यौरा देना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार डिहरी में जमीन उपलब्ध हो चुका है परंतु अभी तक प्रतिवेदन अप्राप्त है जिस पर निदेश दिया गया कि संबंधित अंचलाधिकारी अविलंब प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें।