जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि एकलव्य केंद्र, सासाराम में प्रशिक्षुओ की रिक्तियां को भरने के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया था

सासाराम

सासाराम/अरविन्द कुमार सिंह : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार के द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत संचालित राज्य एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र, सासाराम में रिक्त पड़े प्रशिक्षुओ के चयन लिए आज न्यू स्टेडियम फजलगंज,सासाराम में चयन ट्रायलआयोजित किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से फुटबॉल,बास्केटबॉल और बैडमिंटन के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस बात की जानकारी देते हुए हुए जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि एकलव्य केंद्र, सासाराम में प्रशिक्षुओ की रिक्तियां को भरने के लिए चयन ट्रायल आयोजित किया गया था जिसमें फुटबॉल मे 5,बास्केटबॉल में 4 तथा बैडमिंटन में 5 रिक्तियां थी जिसके लिए फुटबॉल में 57,बैडमिंटन में 4 तथा बास्केटबॉल में 7 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया, आज उपस्थित प्रतिभागियों का बैटरी टेस्ट ,शारीरिक दक्षता एवं कौशल दक्षता के लिए 600 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़ ,सीट अप ,पुश अप,शटल रन, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप के द्वारा टेस्ट ली गई अंत में तीनों खेलों की खेल दक्षता परीक्षा भी ली गई।

जिसके आधार पर मेरिट चयन सूची का निर्माण किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों की अंतिम सूची प्रमाण पत्रों एवं उम्र जांच के बाद प्रकाशित की जाएगी। इस चयन ट्रायल को सफल बनाने में जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों के दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें विनय कुमार, मनोज कुमार , सत्येंद्र कुमार, महताब आलम, सोनी कुमारी, उपस्थित थे।

चयनकर्ता के रूप में छात्र एवं युवा कल्याण विभाग ,बिहार के द्वारा तीन मुख्य चयनकर्ताओं की सूची भेजी गई थी जिसमें फुटबॉल के लिए एकलव्य केंद्र, मधुबनी के प्रशिक्षक दानिश अहमद, बास्केटबॉल के लिए योगेश कुमार,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,पटना उपस्थित रहे तथा उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कैमूर ओम प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में जांच परीक्षा संपन्न हुई।