Sasaram, arvind kumar singh : कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास में विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आरके जलज, नाबार्ड के जिला प्रबंधक सुनील कुमार, आईटीसी के प्रबंधक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। नाबार्ड प्रबंधक ने किसानों से स्वस्थ मृदा हेतु लगातार प्रयास करने की बात की इसके लिए किसानों को वज्ञानिको द्वारा सुझाए सलाह जैसे मृदा जांच, हरी खाद का प्रयोग करे और मृदा परीक्षण में प्राप्त परिणामों के आधार पर ही खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग करें।
वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने किसानों से फसल अवशेष को न जलाने और मिट्टी में मिलाने का प्रयास करें को कहा जिससे मृदा धीरे-धीरे स्वस्थ होती जाएगी और फसल उत्पादन के साथ था गुणवत्ता युक्त उत्पाद प्राप्त होंगे। आईटीसी के प्रबंधक महोदय ने किसानों से मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए वर्मी कंपोस्ट गोबर की खाद हरी खाद इत्यादि का प्रयोग करने के लिए कहा जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी और रासायनिक खादों को आवश्यकतानुसार मृदा परीक्षण के बाद ही उपयोग करने की सलाह दी।
कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ रमा कांत सिंह ने किसानों से कृषि विज्ञान केंद्र में अवस्थित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला मैं मिट्टी का नमूना लाकर परीक्षण कराने पर जोर दिया और साथ ही अनुरोध किया की परीक्षण में प्राप्त के आधार पर ही प्रयोग करे जिससे पौधो में सभी पोषक तत्वों की उपस्थिति फसल में हो सके और जीवाणु की मृदा में सक्रियता बढ़ सके जैसे प्राकृतिक रूप से बहुत सारे पोषक तत्वों की आपूर्ति मुद्रा में होने से फसल उत्पादन के साथ-साथ मिला स्वास्थ्य में भी उत्तरोत्तर सुधार संभव हो पाता है।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रवीण कुमार पटेल, हरेंद्र प्रसाद शर्मा, सुवेष कुमार उपस्थित रहकर किसानों मृदा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान दी। वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के रावे के छात्राओं ने भी मृदा स्वास्थ्य सुधार के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर 110 किसान उपस्थित रहे एवं 76 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर मनीष कुमार राजेश कुमार तारा मुन्नी देवी शर्मिला रीना राजकुमार साजन प्रमोद इत्यादि किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।