इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने मारपीट के बाद स्वयं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ व्यक्त किया आक्रोश

सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। जिले के कारहगर थाना क्षेत्र के खराड़ी के पास स्थित शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर कई तरह का आरोप लगाते हुए सड़क जाम किया। कॉलेज परिसर में दो गुटों के बीच मारपीट में कॉलेज प्रशासन को दोषी मानते हुए छात्र सड़क पर उतर गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

सासाराम- चौसा पथ पर शेर शाह अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा शनिवार के दोपहर लगभग आधे घंटे सड़क जाम किया और महा विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया गया। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय परिसर में छात्रों के बीच हुई गुट में बटे होने के कारण दो गुटों में मारपीट हो गई ।इस मारपीट में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज जमुहार स्थित एनएमसीएच में कराया जा रहा है।

जिसके कारण नाराज छात्रों ने सड़क जाम कर महा विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मारपीट करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की मांग किया है। इस दौरान छात्रों में काफी आक्रोश देखा गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर नारेबाजी करते हुए सासाराम -चौसा पथ को जाम कर दिया था। वहीं मौके पर करगहर थाने के सब इंस्पेक्टर विश्वजीत के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को नियंत्रण में किया। इस मामले में महा विद्यालय प्रशासन के द्वारा 17 छात्रों पर अनुशासन करवाई किया है।

यह भी पढ़े…