Sasarm, Beforprint : मुझे जनता ने चुन कर सांसद बनाया है। उस जनता के सेवा के लिए ही मैं हमेशा तत्पर रहता हूं । मुझे अपनी समस्याएं बताइए मैं उसे दूर करने के लिए प्रयास करता हूं। बिहार सरकार हर क्षेत्र में विकास किया है। शायद अब विकास के कम जगह बाकी है। उक्त बातें नगर परिषद नोखा के पटेल नगर में शिव मंदिर के प्रांगण में काराकाट के सांसद महाबली सिह ने कहा।
मौका था संसद की अभिनंदन समारोह कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कहा कि यह सांसद ऐसे हैं जो कि फोन भी खुद उठाते हैं और लोगों की सीधे संवाद कर उनकी समस्या का समाधान करते हैं। ऐसे सांसद नहीं मिलते ।नेतृत्व ऐसी की जो सब को जानते हैं। विकास कार्यों में हमेशा लगे रहते हैं। सांसद महाबली सिह ने कहा की आवश्यकताये अनंत होती है ।इसे पूरा नहीं किया जा सकता है। लेकिन जो भी समाज के लिए होता है उसे करना चाहिए। इसे देख मैं काम करता हूं कि लोगों की मूलभूत समस्या दूर हो ।सभा को संबोधित करते हुए सासंद ने कहा की हमारी सरकार में हर किसी को समान अधिकार दिया गया है।जिसकी जितना साझेदारी उनको उतना हिस्सेदारी।
उन्होंने कहा की जनता के हर समस्या को निपटारा करने का काम हमने किया है और आगे भी करते रहेंगे। मौके पर मंदिर प्रांगण में एक सामुदायिक भवन देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी माखन सिह सिह ने किया , संचालन रूपेश चन्द्रवशी ने की।कार्यक्रम का आयोजन व्यपार मंडल अध्यक्ष अरविन्द कुमार द्वारा किया गया था। मौके पर गांधी चौधरी , नगेन्द्र चन्द्रवशी, अरविंद कुमार , अशोक चौधरी , अरविंद उपाध्याय , सूर्यवंस कुशवाहा , राजाराम पटेल , नन्दू चौधरी , चौधरी जय प्रकाश सीह , अनिल चौधरी , प्रतिम पटेल ,अनूप पटेल ,समीम मसूरी ,अशोक चौधरी,नंदू चौधरी,शेर बहादुर चौधरी,सुधीर चौधरी, प्रीतम कुमार पटेल,समीम मंसूरी , मनजी चौधरी , प्रदीप गुप्ता ,मुन्ना कुमार ,पूर्व जिला परिषद सदस्य रवि शंकर सिह , सुरजीत कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।