सासाराम अरविंद कुमार सिंह। बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से लागू है। पीने वाले बेचने वाले जेल जाते हैं और सरकार द्वारा हमेशा कही जाती है कि शराब बंदी पूरी तरीके से लागू है। और सफल भी है। लेकिन इसकी हकीकत रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड के लाजी गांव में देखने को मिला। जिस तरीके से शराब बिक्री के बाद भी पुलिस द्वारा उसे पर कार्रवाई नहीं की जाती है।

जिसको लेकर के महिलाएं आक्रोशित हो गई और थाने का घेराव कर डाली। महिलाओं में काफी आक्रोश दिखाई दिया। जिससे लगता है कि सरकार द्वारा शराब बंदी को अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्टिंग करके इसे बंद बता रहे हैं। लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है। शराब बंदी के बाद भी शराब खुलेआम बिक रही है और पुलिस उसे पर रोकने के बजाय मूक।
दर्शन बनाकर देखि देख रही है।शनिवार को चेनारी नगर पंचायत के लांजी गांव के महिलाओं ने मोहल्ले में शराब बिकने से परेशान होकर थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला अपने बाल बच्चे के साथ थाना पहुंचकर जमकर हंगमा किया. इस दौरान ‘जहां मिलेगा दारू, वहां मिलेगा झाड़ू, शराब बिक्री बंद करो’ आदि नारे लगाए.
पुलिस के काफी समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि उससे मोहल्ले में खुलेआम शराब बेची जा रही है.थाना के मुख्य गेट पर पहुंची सुमित्रा कुवर,सुशीला देवी, संतरा देवी,कंचन देवी, उरमावती देवी सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि लांजी गांव में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है़ शराब पीकर आये दिन लोग हंगामा करते हैं.
शराबी स्कूल आने-जाने वाली बच्चियों और रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हैं. अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गयी तो किसी के साथ घटना हो सकती है. पुलिस ने महिलाओं को उचित कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए उन्हें गांव भेज दिया़ इससे पूर्व महिलाओं ने थाना में ऑडी में बैठे अधिकारियों के बात की और अवैध शराब के बिक्री के बारे में उन्हें जानकारी दी गई.
शराब पीकर महिलाओं को करते हैं परेशान-: प्रदर्शन करने आई महिलाओं ने थाने के मुख्य गेट को बंद कर दिया. स्थानीय धनवती देवी ने बताया कि लांजी गांव में खुलेआम शराब की बिक्री होती है, जिस कारण लोग काफी परेशान हैं. शराब पीकर शराबी लोग महिलाओं को परेशान करते हैं और छेड़खानी भी करते हैं. कई बार इसकी शिकायत की गई,
लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी को लेकर महिला अपने बाल बच्चों के साथ थाने पहुंच गई.कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके परिवार के लोग शराब पीकर मारपीट कर रहे हैं.जिससे परेशान होकर महिलाओं ने गांव में बिकने और बनने वाली शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.साथ ही शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.
महिलाओं को सी एस.आई रामविलास पासवान ने आश्वासन दिया की अवैध रूप से शराब का बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई इस संबंध में एस पी रोहतास ने बताया कि। महिलाएं गांव लाजी से है। वे स्थानीय पुलिस से नदी के मार्ग के माध्यम से लिकर परिवहन को रोकने में अधिक सक्रिय भागीदारी चाहते हैं, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कल भी उस क्षेत्र में रेड का आयोजन किया गया था और शराब बरामद की गई है।