सासाराम / अरविंद कुमार सिह नोखा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव में राजद नेता आसुतोष सिंह के घर पर गोलीबारी की गई । घटना के बाद सोमवार की रात्री में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री गाव पहुच कर घटना का जायजा लिया । घटना का अंजाम तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने लगभग 10 से 12 फायर किए। जिसके कारण गोली उनके सौर प्लेट लगी और छज्जे पर लगी। जहां पर के दोनों क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की तत्काल सूचना स्थानीय नोखा थाना को दी गई। जहां पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जांच में लग गए। जहां पर की कुल 10 खोखा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने आसुतोष सिह से पूरी घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 10 खोखा बरामद किया गया है और पुलिस मामले की जांच में लग गई है । घटना रविवार की रात्रि की बताई जा रही है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजद नेता हथिनी गांव निवासी आशुतोष सिंह गांव में ही एक श्राद्ध में गए हुए थे जो की थोड़ी देर पहले ही घर में आए थे और उसके बाद हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोलीबारी की गई । इसमे कोई हताहत नहीं हुआ। आशुतोष सिंह ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी छुप करके जान बचाई। वही घर के मुख्य गेट पर कैमरा लगाया गया है ।जो की गेट की मरम्मत के काम चलने के कारण यह कैमरा हटाया गया था।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार को घटना की जानकारी देते हुए आशुतोष कुमार में बताया की बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए और मुंह बांधे हुए थे जो की घर पर आ कर ताबतोड़ फायरिग की 10 से 12 फायर किया गया। लगातर गली में भी गोलीबारी करने लगे। ग्रामीणों में भी दहसत फैल गया।
उसके बाद वे लोग बाइक से भाग निकले। तीनों ही मुह बंधे हुए थे। घटना के तत्काल बाद डीएसपी संतोष कुमार राय और थाना अध्यक्ष उमेश कुमार को सूचना राजद नेता ने दी । तब तक गोलीबारी कर अपराधी भाग निकले। पुलिस मामले की जांच करने के लिए रात्रि में घटनास्थल पहुची और कई बिंदुओं पर जांच करने लगी। आशुतोष सिह ने बताया कि मेरा कोई भी दुश्मन नहीं है, ना पहले मुझे कभी धमकी मिली थी ,या कोई जान लेवा हमला हुआ है। यह जान लेवा हमला किसने किया। किसने गोली चलाई पता नही । जितने मुह उतनी चर्चाएं हो रही है।
गांव के बीच में घर होने के बाद अपराधी उनके घर तक पहुंच करके गोलीबारी की। रजद नेता गांव से होकर अभी घर में थोड़ी देर पहले ही पहुंचे हुए थे।यह जानकारी हमलावरों थी। ऐसे में ग्रामीण की भी इसमें शामिल होने की चर्चा है। घटना की जानकारी मिलते हैं सोमवार की सुबह में राजद नेता के घर पर लोग पहुंचे जहां पर की ने घटना की जानकारी ली गई। इस मौके पर लोगों ने अपराधियों की आलोचना की कोई कई लोग स्थानीय पुलिस प्रशासन की आलोचना की। जहां पर पुलिस प्रशासन आलोचना करते हुए प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगया।
वहीं घटना को लेकर के चर्चा में सरकार के भी कई लोगों ने आलोचना की। लगातार हो रही है अपराधी घटनाओं को लेकर के स्थानीय प्रशासन के भी लोगों आलोचना करते हुए कहा कि अपराधियों के मनोबल हुए हैं। आशुतोष सिह सुरक्षा को लेकर के पहले से भी चौकस रहते है। निजी सुरक्षा बल के साथ ही कहीं आते जाते है। लेकिन उनके घर पर हमला होगी कि किसी ने सोचा नहीं था और गांव में घुसकर घर पर हमला करने पर अपराधियों का मन बढ़े होने की बात सामने आ रही है।
बीच गांव में घर होने के बाद अपराधी घर पर जाकर के गोलीबारी की और भाग निकले। गांव में पतली गली और आने जाने कई रास्ते हैं ।जहां पर की घरों से हो कर जाना पड़ता है। गर्मी के दिन 10:00 बजे रात्रि लोग घर के छतों पर या गलियों में घूमते हुए दिखाई देते हैं। उसके बावजूद भी अपराधी आए और गोलीबारी करके निकल गए। इसको लेकर के चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।पुलिस मामले की जांच में लग गई है।