सासाराम मंडल कारागार में बंदियों को दिया जा रहा है मछली पालन का प्रशिक्षण

सासाराम

सासाराम/अरविन्द कुमार सिंह। सासाराम मंडल कारागार में बंदियों को मछली पालन का प्राशिक्षण दी जा रही है। यह 09 मई तक दस दिवसीय मछली पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्घघाटन जेल अधीक्षक श्री राकेश कुमार, उपअधीक्षक श्री शंभूनाथ, सहायक अधीक्षक श्री रंजन कुमार, आरसेटी के निदेशक श्री अजित कुमार एक्का कार्यालय सहायक विकाश कुमार, प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक श्री बिक्की कुमार, के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में वैसे कैदी प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए लंबे समय से यहां है जो कुछ महीनो के बाद रिहा होने के बाद में स्वरोजगार कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे । आरसेटी निदेशक ने बताया की इस प्रशिक्षण के उपरांत जो भी कैदी प्रशिक्षणार्थी रिहा होंगे उन्हें स्वरोजगार हेतु बैंक से वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराया जाता है,

उन्होंने ये भी बताया कि इस प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थीयो को बैंक से संबंधित जमा एवम ऋण के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस प्रशिक्षण के ट्रेनर तालिब खान ने बताया की इस प्रशिक्षण में मछली पालन से जुड़ी सभी जानकारी दी जायेगी जिसमें मिट्टी की जांच, तालाब की गहराई, दिशा मछलियों के प्रकार, और उसके उच्च स्तर की खाद, बीज, एवं उपचार आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थीयो को डायरी,पेन, आरसेटी का ड्रेस भी दिया गया।।