सासाराम, अरविन्द कुमार सिंह। नोखा थाना क्षेत्र के नोखा बस स्टैंड स्थित लकड़ी टाल बास के पास एक अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बालिका की मौत इलाज का दौरान हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सासाराम से शव को लाकर के सड़क पर रखकर आरा सासाराम मुख्य पथ को जाम कर दिया।
सड़क पर आगजनी कर आक्रोस व्यक्त किया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि में एक पिकअप जो नोखा सासाराम जा रही थी तेज गति से पिकअप वैन की चपेट में आने से सकता राम उर्फ शक्का डोम की 5 वर्षीय पुत्री कुसुम कुमारी घायल हो गई।
जहां पर के आनन फानन में परिजनों ने नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए। पीएचसी से प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अजय प्रताप ने प्राथमिक उपचार कर ऑक्सीजन देकर के एंबुलेंस से सासाराम बेहतर इलाज के लिए भेज दिया ।सासाराम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जहां पर के रविवार की सुबह में परिजन शव को नोखा लाकर के सड़क पर रख करके सड़क रख कर जाम कर दिया।नोखा बस स्टैंड के पास स्थित लकड़ी टाल बास के पास आरा सासाराम मुख्य पथ पर शव को रखकर के लगभग डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक सड़क को जाम रखा मुआवजे की मांग की।
इसके बाद नोखा थाना के पुलिस सत्येंद्र पासवान, निशांत कुमार ,बसंत कुमार घटना स्थल पहुंचकर के परिजनों को समझा बुझा करके सड़क जाम को समाप्त कराया। और शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। जाम के कारण आरा सासाराम मुख्य पथ पर सड़क के दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई ।
हालांकि जाम कर रहा है लोगों ने जाम के दौरान दो एंबुलेंस आने के बाद जाम को हटा करके एंबुलेंस को जाने का रास्ता भी दिया। जाम के कारण लोग परेशान रहे। थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक बालिका कुसुम कुमारी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। और पुलिस मामले की जांच में लग गई है। वही लगाएंगे कैमरे से पिकअप वैन की खोजबीन की जा रही है।