Sasaram, Arvind Kumar Singh: नोखा थाना क्षेत्र के पेनार गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक बाइक सवार अगर हेलमेट लगाए रहता तो जान बच सकती थी। प्रत्याशियों के माने तो उसने कान में ईयर फोन लगा रखा था। और हैलमेट भी नही पहना हुआ था। जो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सड़क गीरा और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार, एसआई जयराम वर्मा, लाला बाबू साहनी दल बदल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की तहकीकात शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक नोखा थाना क्षेत्र के वराव गांव निवासी रामेश्वर सिंह का 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में पहचान की गई।
इसकी सूचना परिजनों को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर के पहचान की परिजनों को सूचना दी। नोखा बैंक से दो लाख लेकर के अपने गांव वराव जा रहा था। वराव गाव में पिता गोला का व्यवसाय करते है। यहां पर की चावल, गेहूं की खरीदारी के लिए यह रुपए नोखा बैंक से निकाल कर ले जा रहे थे। पुलिस व तलाशी लेने के पास उनके पास से पैसा या बरामद कर लिया गया।
दो भाइयों में छोटा था मृतक मनीष कुमार कि दो भाई है एक भाई इंजीनियर है दूसरा मनीष कुमार जो कि प्रतियोगीता परीक्षा की तैयारी कर रहा था और व्यवसाय में अपने पिता की मदद कर रहा था। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
यह भी पढ़े :-