सासाराम अरविंद कुमार सिंह नोखा जे एस चैरिटेवल ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वस्थ्य शिविर मे जांच कराने मरीजो की भीड़ उमड़ी। खराब मौसम के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो में बेहतर इलाज एव विशेषज्ञ डॉक्टर की देख रेख में लोगो की जाच की गई। नगर परीषद के पश्चिम पट्टी स्थित जे ०एस० इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जे एस चैरिटेवल ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वस्थ्य शिविर मे एशियन सिटी हस्पिटल पटना एवं शिखर नेत्रालय वाराणसी के चिकित्सकों ने जाच की। इस शिविर में पहुँचे भिन्न भिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज़ों का इलाज अलग अलग रोगों के विशेषज्ञों द्वारा जाँचों के बाद दवा दी गई।
जे ०एस० इंटरनेशनल स्कूल का प्रांगण पूरी तरह विद्यालय से चिकित्सालय में तब्दील हो गई थी चिकित्सकों द्वारा किए गए जाँचों परांत इलाज से जहाँ मरीज़ तो संतुष्ट दिखे। उनके साथ आए परिजन भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा किए गए व्यवस्था से काफ़ी खुश नज़र आए । एशियन सीटी हास्पीटल के निदेशक डा० मृत्युंजय कुमार ने बतलाया की मेरे चिकित्सालय के डा ०आदित्य कुमार डा०धनंजय कुमार डा० ऐरम ख़ातून ने क़रीब 500मरीज़ों का इलाज किया ।जिन्हें चलन्त जाँच वाहन में रखे आधुनिक जाँच मशीन से जाँचों परांत मरीज़ों का उचित सलाह दिया गया ।उन्होंने बतलाया कि मेरे सेंटर में आयुष्मान कार्ड धारक का इलाज सुगमता से किया जाता है।
शिविर में लगभग 200 आँख के मरीज़ों का इलाज के दरम्यान शिखर नेत्रालय वाराणसी के डा० प्रमोद सिंह ने बतलाया की उचित इलाज के अभाव में 25 प्रतिशत लोगों के आँख की रौशनी धीरे धीरे क्षीण हो रही है ।इस शिविर में नोखा पीएसी के प्रबंधक मुकेश कुमार और समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगम कुमारी सलोनी कुमारी कंचन कुमारी रिज़वान आलम ने अपना अलग काउंटर लगाकर मरीज़ों का जाँच किए तथा चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवा दिए।
जे० एस० इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार सिंह, प्राचार्या स्वीटी सिंह तथा अन्य शिक्षक काशीनाथ सिंह, सूची सिंह, प्रिया राज ,अजीत सिंह , निज़ामुद्दीन अंसारी, प्रियंका कुमारी, अफसाना परवीन, शबाना परवीन, प्रतिभा कुमारी, नेहा कुमारी, अमृता कुमारी भी मौजूद थे।