बाइक सवार व्यक्ति की अगर समय पर इलाज किया जाता तो हो बच सकती थी जान

सासाराम

सासाराम/अरविन्द कुमार सिंह : जिले के नोखा थाना क्षेत्र के वराव गांव मोड़ के पास एक ट्रेक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता गुरुवार की देर रात्रि में स्कूटी से सवार होकर के होमगार्ड के जवान कहीं जा रहे थे कि एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए ।जहां पर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही उनके पुत्र जोकि जखनी गाव के पास खड़े थे जो पिताजी का आने का इन्तजार कर रहे थे।

जिनको सूचना मिली तो दुर्घटना की तो घटनास्थल पहुंचे और पिता को उठाकर के हॉस्पिटल लाने के लिए लोगों से गाड़ी पर बैठाने के लिए कहा इन सभी लोग वहां पर खड़े लोग देखते रहे कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। इसकी सूचना स्थानीय नोखा थाने को मिले तो पुलिस घटनास्थल पहुंचकर के घायल जवान को नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। यहां पर डॉक्टर ने पूर्व में ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के चनका गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार सिन्हा के रूप में की गई।

मदद के बजाए वीडियो बनाते दिखे
गुरुवार की रात्रि में बराव गाव मोड़ के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे यह लोग उठाकर के अस्पताल पहुंचाने के बजाय कुछ लोग वीडियो बनाते दिखे और कुछ लोग देखते रहे कुछ लोगों का कहना है कि तत्काल इलाज होती तो घायल की जान बच जाती है। सर पर चोट लगी हुई थी। वही घटना की सूचना मिलने पर पुत्र और इनके भाई महेंद्र कुमार ने लोगों से कहा कि उठा कर के गाड़ी में बैठा दें तो कोई बैठाने को तैयार नहीं मिला।

नोखा थाना के एसआई रामकृत पासवान ने शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष विजय बैठा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के पुलिस मामले की जांच में लग गई है और दुर्घटना के दोषी गाड़ी की जांच कर उस पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया ।मृतक सुरेंद्र कुमार सिन्हा जोकि बिहार पुलिस में होमगार्ड के जवान थे स्कूटी से कहीं जा रहे थे यह दुर्घटना घट गए। ट्रैक्टर भाग निकला पुलिस मामले की जांच में लग गई है।