जनता का विश्वास पुलिस पर बढ़ाने के लिए पुलिस पब्लिक जनसहयोग में जनता ने खुल करके अपनी बातें रखें

सासाराम

-कुरी पंचायत के मुखिया दीनानाथ राय के नेतृत्व में ग्रामीण जनता ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर के जिले में सभी थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस नोखा प्रखंड में पुलिस द्वारा लोगों की जन सहभाहिता को लेकर के लोगों के बीच जाकर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुरी पंचायत के मुखिया दीनानाथ राय के के नेतृत्व में ग्रामीण जनता ने खुलकर के अपनी समस्याओं को रखा और इसमें ज्यादा मामले अतिक्रमण कहीं दिखाई दिए। जिसे नोखा थाना जमीन विवाद निपटारा करने के लिए सीओ से बातचीत करने की बात कही।जन संवाद को लेकर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनता एव पुलिस एक दूसरे के सहयोग से ही अपराध नियंत्रण कर सकते हैं। लोग पुलिस पर विश्वास कर उसे पूरा सहयोग दें तो पुलिस न्याय कर सकती है। पुलिस जो कि खाकी वर्दी पूर्व में लोगों में डर हुया करती थी। लेकिन सरकार द्वारा पूर्व से ही प्रयोग किया गया कि पुलिस पब्लिक संवाद के माध्यम से सारे अवैध कार्यों को रोका जा सकता है। इसलिए जनता के बीच विश्वास को कायम रखने और लोगों की समस्या सुनने के लिए पुलिस पब्लिक संवाद के तहत पुलिस प्रशासन लोगों के बीच में जाकर के उनकी समस्याए को सुन रहा है। पूर्व में लोग अपनी समस्याएं लेकर थाने पहुचते थे और अपनी समस्याओं को न सुनने की शिकायत करते थे।

जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद पुलिस सप्ताह में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पहुंच पुलिस ग्रामीणों पास पहुच कर लोगों से उनकी समस्याएं सुन रही है और उसके निपटारा करने का भी प्रयास कर रही है। लोग समझ रहे हैं कि पुलिस हमारे घर आई है और खुल करके अपनी बातों को रख रहे है। देखने को मिला नोखा प्रखंड के कुरी पंचायत के मेयारी बाजार में जो संबाद कार्यक्रम के पहले दिन लोगो की समस्या को सुना। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस सप्ताह दिवस का आयोजन 20 से 28 फरवरी तक किया जा रहा है ।जिनमें कि सोमवार को इसकी शुरुआत करते हुए पुलिस ने कुरी पंचायत और कदवा पंचायत में लोगों से जन समस्या सुनी।

इस मौके पर कुरी पंचायत के मुखिया दीनानाथ राय एवं थानाध्यक्ष उमेश कुमार की उपस्थिति में मेयारी बाजार में लोगों से जन समस्या को सुना।मेयारी गाव पोखरे पर ग्रामीणों से उनकी समस्या को सुना। ग्रामीणों ने कहा कि यह बघेला थाना और नोखा थाना का बॉर्डर पड़ता है। जहां पर के नोखा थाना क्षेत्र में अपने सीमा से वापस चली चली जाती है। इसलिए पेट्रोलिंग बघेला थाना में भी कुछ दूर तक जाने की मांग ग्रामीणों ने की। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग करती रहेगी तो रोड में लूट पाट रुकेगी। क्योंकि मुख्यालय से दूर पड़ता है ।इसलिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।

मेयारी बाजार में पोखरे पर अतिक्रमण को लेकर के भी लोगों ने उन बातों को रखा।कुरी पंचायत मुखिया दीनानाथ राय ने उपस्थित सभी ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग बारी बारी से अपनी समस्या रख सकते हैं ।पुलिस की शिकायत हो। विधि व्यवस्था की शिकायत हो या जो भी समस्या हो पुलिस के समक्ष रखे। इसमे ज्यादा अतिक्रमण का मामला ही आया। कुरी पंचायत के लीलारी और मेयारी बाजार में पुलिस पब्लिक संवाद लगाया गया। कदवा पंचायत में लोगों की जन समस्या को भी सुना गया।

इससे पूर्व पुलिस पब्लिक संवाद के तहत नोखा थाना से थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई और जनता से विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस पब्लिक संवाद के माध्यम से अपराध नियंत्रण ,विधि व्यवस्था, ग्रामीणों के बीच तनाव, अवैध कार्य में लगे हुए लोगों को मुख्यधारा में लाया जा सकता है। मौके पर एसआई गुड्डू कुमार, विजय बैठा, शैलेश कुमार, जयराम वर्मा, एसआई प्रिया कुमारी, पीएसआई पिंकी कुमारी, कटिया मुर्मू , जगन्नाथ मेहता, लालबाबू साहनी,ददन प्रसाद , मुरारी भगत , कमलेश कुमार, कुणाल कुमार, इम्तियाज अली सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।