शिव भक्तों की सेवा में एसपी ने अपने हाथों से फल पानी नींबू दे कर के भक्तों का उत्साह बढ़ाया

सासाराम

सासाराम, अरविंद कुमार सिंह : पुलिस पब्लिक सहयोग से ही अपराध पर पाया जा सकता है इसका पुलिस मुख्यालय द्वारा कई निर्देश जारी किया जा चुका है एसपी द्वारा भी शिव भक्तों को जलपान करा कर के श्रद्धा में डूबे हुए हैं । एसपी खुद ही सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की खुद ही निगरानी कर रहे हैं। उनका हर सुख सुविधा का ध्यान रख रहे हैं। कहीं कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रख रहे हैं।

जिसको लेकर के कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्ता धाम चेनारी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रोहतास एसपी आशीष भारती ने जलपान कराई। रोहतास एसपी आशीष भारती ने रविवार को कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ता धाम चेनारी में सुरक्षा व्यवस्था के जायजा के लिए पहुंचे इस दौरान रोहतास एसपी आशीष भारती ने पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरने वाले कंवारियों को स्वयं जलपान कराएं रोहतास एसपी आशीष भारती के साथ मौजूद पुलिस बल एक एक कवारियों को फल जलपान नींबू पानी शरबत भी दिए।

शिव भक्त कवारियों ने कहा कि इससे पहले गुप्ता धाम जाने के दौरान ऐसी सेवा नहीं मिली थी। एसपी आशीष भारती के मौजूदगी में कवारियों को यह सेवा से उन्हें काफी खुशी में भी देखा गया। गौरतलब हो कि रोहतास जिला के चेनारी इलाके में कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्ता धाम पहाड़ी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है।

जहां आज भी मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं है ऐसे में रोहतास एसपी आशीष भारती ने श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो सके जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की है। जहां श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर है इसी का जायजा लेने अचानक रोहतास एसपी आशीष भारती ने गुप्ता धाम पहुंचे तो कवारियों का हुजूम देखकर स्वयं जलपान करने लगे जो चर्चा का विषय बना हुआ है।