अपराध का उद्भेदन करने के लिए अनुभव की की जरूरत होती है जो कि थानाध्यक्ष ने कर दिखाया

सासाराम

-लूट की घटना का उद्भेदन करने के साथ तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह : पुलिस विभाग में अनुभव को काफी महत्व रखता है और थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष होता है ऐसा कर दिखाया नोखा थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने दीन दहाड़े लूट की घटना का चंद दिनों में उद्भेदन कर दिया। हालांकि यह घटना 17 अप्रैल को हुई थी और उस समय थानाध्यक्ष उमेश कुमार छुट्टी पर थे। और एसआई गुड्डू कुमार प्रभार में थे ।जिस दिन घटना घटी थानाध्यक्ष उमेश कुमार योगदान करने के साथ हैं अपनी अवकाश में रहने के समय लूट की घटनाओं का आवेदन करने में लग गए। जो कि जुनून आखिर कामयाबी दिलाई।
नोखा थाना क्षेत्र के महाजन उद्योग राइस मिल के पास दिनदहाड़े हथियार के बल पर फायरिंग करते हुए लूट की घटना का पुलिस उद्भेदन कर लिया है। दिन दहाड़े लूट की घटना का अंजाम 17 अप्रैल को अपराधियों ने दिया था। जिनकी फ्लिप कार्ड का पैसा जमा करने के लिए आरसीएम के व्यवसाई फ्लिपकार्ट का पैसा पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे कि अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना का अंजाम दिया था। जब व्यवसाई ने विरोध किया तो लुटेरों ने गोलीबारी की थी ।

जिससे दहशत फैल गई। और लुटेरे भाग निकले थे। इसमें पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि फ्लिपकार्ट के कर्मी रोहित कुमार लाइनर की भूमिका निभाई थी। रवि रंजन कुमार द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया । जब पैसा ही पैसा नहीं दे रहा था तो रवि रंजन कुमार द्वारा फायरिंग की गई। जिसके बाद व्यवसाई डर गया और बाइक छोड़ दिया और बाइक में रखे गए ₹178000 की लूट की घटना का अंजाम देकर के अपराधी चलते बने थे ।इसमें पुलिस ने नासरिगज थाना क्षेत्र के अतिमी गांव निवासी रवि रंजन कुमार कारन के अजीत कुमार यादव और खराड़ी गाव के रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इनके पास से दो कट्टा , 18 कारतूस, सिफ्ट डिजेआर लूट की घटना का अंजाम देने वाला बाइक पल्सर गाड़ी को बरामद किया गया।

बताते चलें कि पुलिस ने लूट की घटना को चुनौतीपूर्ण लिया था और और थानाध्यक्ष उमेश कुमार छुट्टी पर थे।। नोखा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में स्थित लक्ष्मण जी राइस मिल के पास महाजन जी राइस मिल के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसाई से एक लाख 78 हजार एव बाइक सहित लूट की घटना का अंजाम दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब फ्लिपकार्ट के कर्मी पैसा लेकर चला तो लाइन दिया और लूट की घटना का अंजाम देने के रवि रंजन कुमार देसाई के बाइक रोकने का प्रयास किया। जब बाइक रोकने से से इंकार कर दिया तो रवि रंजन कुमार द्वारा फायरिंग की गई जिसे व्यवसाई बाइक छोड़ दिया और बाइक लेकर जिसमे रुपये रखे गए बाइक को लॉकर लुटेरे भाग निकले। जो गोपालपुर के रास्ते सिसिरिता होते हुए भाग निकले।

सीसीबी कैमरे से मिली सफलता ।पुलिस सूत्रों के अनुसार फ्लिपकार्ड लगाए गए कैमरे और रास्ते में जगह जगह लगाए गए कैमरे से पुलिस ने शिनाख्त की गई । जिस दिन घटना हुई थी उस दिन कौन-कौन आया था और रोहित कुमार की सदिग्ध हरकत के कारण पुलिस हिरासत में ली । अन्य घटना देने के लिए अजीत कुमार नासरिगज पहुंचा था।जहा पुलिया ने कट्टे के साथ पकड़ा। जिसके बाद लूट की घटना खुलते चले गए ।इसमें एक अपराधी फरार है। जिसे पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है जिसके पास से पीड़ित व्यवसाई का बाइक की बाइक भी है।जिसे पुलिस पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।

आरसीएम का व्यवसाई पैसे को लेकर के गाड़ी की डिक्की में रख कर के आ रहे थे। जहा पर एक उजले रंग की अपाचे गाड़ी द्वारा उनका ओवरटेक किया गया और व्यवसाई को पैर मार कर गिराने का प्रयास किया। जिसके बाद बाइक लुटेरों ने व्यवसाय से उलझ गए। अगल बगल के लोग समझ पाते तब तक लुटेरों ने हथियार निकाल कर के फायर कर दिया। जिसके बाद व्यवसाई बाइक छोड़ दिया और उपस्थित राहगीर गोली चलने के रुक गए और लुटेरे आराम से सासाराम की तरफ भाग निकले। आरा सासाराम मुख्य पथ पर लक्ष्मण जी राइस मिल के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास महाजन उद्योग के सामने लूट की घटना का अंजाम दिया।गया था।

इनमें राजपुर थाना क्षेत्र के दयाल गंज गाव निवासी सुनील कुमार ने इसकी जानकारी पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि रणजीत सिंह पेट्रोल पंप के बगल में आरसीएम का बिल पेमेंट किया और वहां से निकल कर के जा रहे थे कि महज 100 गज की दूरी पर हथियार के बल पर बाइक में रखे गए रुपए और बाइक मोबाइल लूट ली। विरोध करने पर फायर किया। गोली से बाल बाल बचे ।गोली चलने के बाद वह विरोध करना छोड़ दिए और लुटेरे भाग बाइक एव उसमें रखे रुपये मोबाइल लेकर के भाग निकले। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले का उद्भेदन हो गया है और जल्द इसमें एक बार अपराधी गिरफ्तार कर ली जाएगी। इस मौके पर एसआई गुड्डू कुमार, विजय बैठा, शैलेश कुमार, लालबाबू साहनी ,भगत जी, कटिया मुर्मू सहित सभी पुलिसकर्मी लगे हुए थे।