न्यायिक अधिकारी का घर सुरक्षित नहीं, अपराधियों ने दिनदहाड़े की लूट

सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिह : जिले में अपराध बढ़ रहे हैं। जिला पुलिस कप्तान भी अपराधियों के गिरफ्तारी करके दावा कर रहे हैं कि अपराध पर नियंत्रण किया जा रहा है। सभी अपराधों पर उद्भेदन करके अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। लेकिन इनके दावे के बाद भी अपराधियों का मनोबल कितने बढ़े हुए हैं उनको पुलिस प्रशासन से कोई डर नहीं है ।दिनदहाड़े बिक्रमगंज अनुमंडल के न्यायिक पदाधिकारी के यहां घर में घुस कर का लूट की घटना के अंजाम दिया । घर मे उनकी पत्नी को बांध दिया गया जबकि जज साहब ने कोर्ट कर रहे थे और अपराधी घर में लूट की घटना का अंजाम दे रहे थे।

इस लूट कांड में नगदी , ज्वेलर्स घर में रखे गए सारे सामान को लूट ले गए । पत्नी ने बताया कि बाइक से तीन अपराधी आये । घर में जबरन घुस कर के बंधक बनाकर के सारे सामान ले गए पत्नी में को गहने पहने थे उसे भी उतार लें गए। इसमे कुल 5 लाख की लूट की घटना का अंजाम दिया। सिविल कोर्ट बिक्रमगंज फर्स्ट क्लास जुडिशल मजिस्ट्रेट 1 महेश्वरनाथ पांडे के आवास पर हथियारबंद अपराधियों ने दिन दहाड़े हथियार के बल घर मे घुस कर बोल,घर में रखे सभी महंगे समान, गहने लूट कर ले भागे।

जुडिशल मजिस्ट्रेट 1 महेश्वरनाथ पांडे ने बताया कि आवास के पास आम लोगों का आना जाना लगा रहता है। लूट की घटना के समय घर पर पत्नी , दाई एवं पांच वर्ष का एक बच्चा था। घटना लगभग 10 बजे की बताई जा रही है । न्यायिक पदाधिकारी ने कहा कि घर की सुरक्षा वे लिए चारदीवारी एव घेराबंदी कराने की मांग करते रहे ।लेकिन जमीन न होने के बात कर कर बाड़ नही लगाया गया। जिसको लेकर के मैंने आवास पर गार्ड रखने के लिए पुलिस से मांग करते रहे । सुरक्षा को लेकर के कई बार गुहार लगाई। लेकिन मेरी बात को किसी ने नहीं सुनी।

दिनदहाड़े घटना को लेकर के लोगों में चर्चा के विषय है कि जब न्यायिक पद अधिकारी के घर सुरक्षित नहीं है तो आप लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं जिले में बढ़ते अपराध को लेकर के लोगों में भय व्याप्त होने लगा है बिक्रमगंज में कई घटनाओं घटी इसका उद्भेदन नही होने के कारण भी अपराधी का मनोबल बढ़े हुए हैं।

जिनमें धारूपुर धीरज की हत्या कांड, एक युवती के चेहरे पर तेजाब अपराधियों ने फेंका था। उसका भी पुलिस उद्बोधन नहीं कर पाई। जिसको लेकर के अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल के कारण न्यायिक अधिकारी के घर भी दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर के अपराधी चलते बने। घटना की जांच में पुलिस लग गई है।