सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : नोखा बाजार समिति के खेल मैदान में खेला जा रहा राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बक्सर ने कैमूर को 4-0 से पराजित कर टूर्नामेंट विजेता बना। ललकार 8 दिनों तक चले राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था। जिनमें रांची, रांची धुर्वा, कैमूर, रोहतास इलेवन, सिवान मोहम्मदपुर स्पोर्टिंग क्लब यूपी, नाइजीरियन खिलाड़ियों से भरपूर इस टूर्नामेंट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यहां पर के उद्घाटन मैच रांची और कैमूर के बीच खेला गया गया था। जिसमें रांची की फुटबॉल खिलाड़ियों ने आपकी कौशल पूर्ण खेल दिखाते हुए दिखाया कि किस तरीके से बॉल बना करके खेला जाता है।
वही मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब यूपी और सिवान के टीमों द्वारा दमदार खेल किया गया। खिलाड़ियों के शॉट और खिलाड़ियों को विपक्षी खिलाड़ियों को रोकने के तरीके देखने को मिला। फाइनल मैच में कैमूर और बक्सर की टीम फाइलन में पहुची ।दोनो टीम के बीच शानदार फुटबॉल देखने को मिला। इसमें उत्तम कुमार द्वारा पहला गोल किया गया । दूसरा गोल किया गया। वही जर्सी नंबर 6 द्वारा तीसरा और चौथा गोल कर करके मैच को 4-0 से जीत दिला दी।
कैमूर की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन बक्सर के अग्रिम पंक्ति को कैमूर की रक्षा पंक्ति रोकने में विफल रहे। और दोनों ही टीम के आउट ने शानदार बॉल को ले जाकर के इन करते हुए कैमूर के टीम के रक्षा पंक्ति पर लगता और दबाव बनाए रखा। जो अंतिम क्षणों में कैमूर की रक्षा पंक्ति बक्सर की स्ट्राइकर की नही रोक पाए।इस तरह से बक्सर की टीम 4-0 से जीत दर्ज किया। मैच में रेफरी का काम हरेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार, मोहन कुमार, जनार्दन सिंह ,ने किया।
बेस्ट प्लेयर उत्तम कुमार , यूसुफ कुमार ने किया। संचालन श्यामलाल सिह और अशोक चौधरी ने किया। इसका आयोजन राजू तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, अजीत कुमार, मनोज कुमार ,साधु शरण ,संतोष कुमार, गोपाल प्रसाद द्वारा किया। मैच में अनिल कुमार, मुरली प्रसाद , ईओ अमित कुमार , सभापति नगर परीषद राधेश्याम सिह , उप सभापति धनजी सिह , हरेंद्र कुमार, रामजी मिश्रा, नन्द जी रॉय, सुजीत कुमार, प्रमोद कुमार, तेज प्रताप सिह , सदरुद्दीन अंसारी, राम सुरेश राय, माला बाबू शर्मा, विजय पटेल, लाल बाबू साहनी, जयराम वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।