Sasarm, Beforprint : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में 12 से 15 नवंबर तक असम के गुवाहाटी में आयोजित 37 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के एथलीटों का धमाल रहा। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अब तक बिहार को मिले 8 पदकों में से 4 पदक रोहतास के एथलीटों ने ही दिलाए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इन 4 पदको में तीन रजत पदक है और एक कांस्य पदक एथलीटों ने प्राप्त किया है।
दक प्राप्त करने वालों में तिलौथू की निशी कुमारी ने बालिका अंडर-18 मे जैवलिन थ्रो की स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इन्होंने 46.57 मीटर तक भाला फेंक कर बिहार को रजत पदक दिलाया। वही बिक्रमगंज इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की तान्या मिश्रा ने बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में ट्रायथलॉन की स्पर्धा मे रजत पदक दिलाया है साथ ही बालक वर्ग में बंजारी के पीयूष राज श्रीवास्तव ने भी अंडर 16 आयु वर्ग में हेक्साथलोन की स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया तथा बालक अंडर-14 आयु वर्ग मे भाला फेंक की स्पर्धा में उच्च विद्यालय बुढ़वल के प्रदीप कुमार ने भी कांस्य पदक जीतकर बिहार ही नहीं अपने जिले का भी नाम रोशन किया है।
इन सभी विजेताओं को रोहतास जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित जिले के कई खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि उन पदक विजेता चारों खिलाड़ियों के सासाराम आगमन पर सम्मानित किया जाएगा इस संबंध में सचिव विनय कृष्ण ने और आगे बताया कि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम की ओर से जिले के 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया था जो कि अपने आप मे यह भी बड़ी ही उपलब्धि है कि एक साथ इतने खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया था। ज्ञातव्य हो कि इन चयनित खिलाड़ियों ने पिछले महीने पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधि कर अपने जिले को ओवरऑल चैंपियन का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिनके नाम इस प्रकार हैं विकास राय, आशीष कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार ,पंकज कुमार, मुकुंद राय, निशी कुमारी,तान्या मिश्रा प्रदीप कुमार ,पीयूष राज श्रीवास्तव, अंजली कुमारी,सोनू कुमार यादव शामिल है। इन पदक प्राप्त खिलाड़ियों में पीयूष राज और तान्या मिश्रा ने बेहतर प्रदर्शन का खेल दिखाते हुए कंबाइंड इवेंट में पदक प्राप्त किया जो किसी एथलीट के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है।
बालको के अंडर 16 आयु वर्ग में हेक्साथलोन की स्पर्धा होती है जिसमें एक एथलीट को छः स्पर्धाए करनी पड़ती हैजिसमें 100मी०,उंची कूद, लंबी कुद,गोला फेंक, भाला फेंक तथा 1000मी०की दौड़ की स्पर्धा करनी होती हैं और उन स्पर्धाओं से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर वरीयता का निर्धारण किया जाता है और उसके आधार पर पदक प्रदान किए जाते हैं वही अंडर 14 आयु वर्ग में तीन इवेंट करनी पड़ती है जिसमें 60 मी०, 600 मी०की दौड़ और जैवलिन थ्रो की स्पर्धा प्रत्येक एथलीट को करनी पड़ती हैं। इन पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में जिला खेल पदाधिकारी जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, मनीष कुमार सिंह,कुश कुमार त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार, जयशंकर, नीरज कुमार, रामाकांत, राकेश वर्मा शामिल है।