डीडीसी शेखर आनंद ग्रामीणों को सूखा कचरा गीला कचरा को रखने के लिए डस्टबिन दे कर के लोगों को बताएं उसके फायदे

सासाराम

सासाराम /अरविंद कुमार सिह : जिले में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत जिले के संझौली प्रखंड के अमैठी पंचायत के सुसाड़ी गाव में ठाकुरबाड़ी से कचरा प्रबंधन की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का उद्घटान शुक्रवार को किया गया ।इसमे डस्टबिन का वितरण किया गया। जिनमें की घरों से निकलने वाले ठोस और तरल दो तरह के कचरा निष्पादन करने के लिए जागरूक किया गया।पंचायत के निवासियो को बताया गया कि किस तरीके से कचरा का निष्पादन किया जाए। इनमें सभी घरों में डस्टबिन दी गई। जिनमें की दो तरह के डस्टबिन दी गई ।

जिनमें नीला में ठोस पदार्थ रखने के लिए और हरा में तरल पदार्थ रखने के लिए कहा गया। इसका उद्घाटन डीडीसी शेखर आनंद, प्रखंड प्रमुख समीर चौधरी ,वीडियो सैयद सरफुद्दीन अहमद, जिला सलाहकार समिति के मो० शहनबज , जिला समन्यवयक अखिलेश पांडे ने संयुक्त रूप से किया। वही ई रिक्सा , को हरी झंडी दिखा कर पंचायत में रवाना किया गया। वही डस्टबिन को ग्रामीण अनिता देवी , राजबस सहित कई ग्रामीणों को दिया गया। डीडीसी शेखर आनंद संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में ओडीएफ के समय में अपना स्थान रखते हुए यह पंचायत दिखाया था कि किस तरीके से स्वच्छ पंचायत बनाया जा सकता है।

जिस तरीके से अपने घर में बनाया गया शौचालय का इस्तेमाल कर गांव को शौच मुक्त बनाया गया ।उसी तरीके से कचरा निष्पादन में भी गांव को पंचायत को स्वच्छ बनाएं। सभी घरों में दो डस्टबिन दी जाएगी। घर से कूड़ा एक जगह रखे । इसे कुडा कलेक्सन करने बाले ई रिक्शा वाले को ही दें । डीडीसी ने कहा कि अगर किसी के घरों में शौचालय नहीं बना है तो बे प्रखंड में आवेदन दे उनका शौचालय बनाया जाएगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया चन्द्रहस ने किया। संचालन स्वछता समन्यवयक किरण कुमारीं ने की । इस मौके पर उपस्थित पंचायत के सभी 14 वार्ड में सफाई कर्मी सफाई अभियान शुरू कर दी गई है। कचरा कभी अभिशाप हुआ करता था। अब वरदान बनाई जा रही है। क्योंकि इससे निकले हुए कचरे को इकट्ठा करके सॉलिड वेस्ट बनाई जाएगी। जो किसानों को खेतों में डाल कर के खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

उपस्थित लोगों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कई बातों को लोगों के बीच में रखा। इस मौके पर चंद्रकांत कुशवाहा, सरपंच बांके बिहारी राजू पांडे ,रविंद्र पांडे, राजवश चौधरी , राज किशोर सिह, सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। अमैठी पंचायत एक नजर में प्रखण्ड समन्वयक किरण कुमारीं ने बताया कि पंचायत में कुल वार्ड 14 स्वच्छता कर्मी 14 ,पंचायत में कुल गाव पाच, एक पर्यवेक्षक , घर घर कूड़ा उठाव एव ई रिक्शा कुल स्वच्छता कर्मी 18 , कुल घर 1913 घरों में डस्टबिन दी जाएगी।

यह भी पढ़े..