Sasaram : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद द्वारा रोहतास जिले में पर्यटन के विकास को लेकर बैठक हुई। बैठक में पर्यटन प्रभारी रश्मि सिंह, पर्यटन पर काम कर रहे गोविंद नारायण सिंह व अंकित कुमार उपस्थित थे। बैठक में पर्यटन विकास को लेकर ठोस कार्ययोजना बनाए जाने पर चर्चा हुई। जिससे पर्यटन के साथ रोजी रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हों।
बैठक के दौरान रोहतासगढ़ किला पर शौचालय, पार्किंग, भोजनालय, लाइट एंड साउंड शो, पैराग्लाइडिंग का प्रस्ताव सरकार को भेजने पर चर्चा हुई। इसके अलावे तुतला भवानी में शौचालय, भोजनालय, सड़क की व्यवस्था व एक और हैंगिंग ब्रिज बनाने, शेरशाह सूरी मकबरा में लेजर शो, गुप्ताधाम में वेंटीलेटर, भोजनालय, शौचालय व पार्किंग, अलावल खां मकबरा के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्ययोजना बना विभाग को भेज जा रहा है। जिससे जिले को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित किया जा सके और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।