जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कौशल समिति की हुई बैठक, कौशल विकास के सभी कार्यों की हुई समीक्षा

सासाराम

Sasaram: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार आज मंगलवार को दोपहर 01:30 बजे जिला कौशल समिति (DSC) की बैठक DRDA सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त रोहतास शेखर आनंद ने की। इस बैठक का उद्देश्य जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत कौशल विकास से जुड़े सभी कार्यों की समीक्षा करना है. आईआईएम विशाखापत्तनम के सहयोग से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित जिला स्टार्टअप हब परियोजना एमजीएन फेलो पूजा चौधरी द्वारा प्रस्तुत की गई है, और सभी डीएससी सदस्यों से आगे की चर्चा के लिए इनपुट मांगे गए हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उप विकास आयुक्त रोहतास ने निर्देश दिए हैं कि आगामी एक माह के भीतर जिला कल्याण कार्यालय के अंतर्गत उपस्थित सभी छात्रावासों व विद्यालयों में एक दिवसीय करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम चलाया जाए. राजकीय आईटीआई के प्राचार्य प्रमेश पराशर ने बताया कि बिहार सरकार और टाटा के बीच हुए एमओयू के तहत राजकीय आईटीआई डेहरी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आईटीआई के रूप में चुना गया है।