नोखा के सिसिरिता गाव में ओपी का उद्घाटन किया गया

सासाराम

सासाराम अरविंद कुमार सिंह जिले नोखा थाना क्षेत्र के सिसिरिता गांव में नए थाना ओपी का उद्घाटन किया गया । इसका उद्घाटन जिला पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि इसका सीमांकन अभी नहीं किया गया है और इसका अपना जमीन भी नहीं है इसका जमीन मिलने पर यहां पर थाना खोला जाएगा। वर्तमान में या ओपी कार्य करेगा।

1975 में सिसिरिता गांव में ओपी प्रस्तावित थी। जो की फाइलों में दबी रही। जिसको लेकर के एसपी विनीत कुमार ने देखा तो इसे खोलने के लिए निर्देश दिया। जहां पर उद्घाटन मंगलवार को किया गया। यहां पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुखिया संघ द्वारा किया गया।

एसपी विनीत कुमार ने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए और पूर्व में प्रस्तावित इस ओपी खोलने का निर्देश दिया। जिसको लेकर के पेट्रोलिंग गाड़ी को हरी झंडी दिखा करके रवाना किया। इस मौके पर डीएसपी सासाराम संतोष कुमार , नोखा पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार और थाना अध्यक्ष उमेश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इसके पहले थानाध्यक्ष बने बच्चा राम कभी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाने जाने वाला सिसिरिता पंचायत में पंचपोखरी भवाडीहरी गांव हुआ करती थी।ओपी खुलने के बाद पहले थानाध्यक्ष के रूप में बच्चा राम ने योगदान दिया। जहां पर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने के लिए कहा। मंगलवार को उद्घाटन के बाद यह ओपी कार्य करना शुरू कर दिया है।

पूर्व में भी यहां ओपी था। ग्रामीणों की माने तो अंग्रेज के समय भी यहां पर पुलिस रहती थी ।जो कि बाद में इसे हटा दिया गया। यहां पर की 1975 में थाना प्रस्तावित होने के बाद नहीं खुला था ।लेकिन इसमें विनीत कुमार द्वारा यहां पर ओपी का उद्घाटन करने के साथ ओपी खोल दिया गया।

बक्सर लाइन पर नहर के रास्ते जाने वाले रास्ते पर कॉफी खुलने से लोगों में खुशी भी देखी जा रही है। जहां पर के पिपरा खैरही सहित कई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि ओपी खुलने से जो की रात्रि में नहर पर जाने में डर लगता था अब पुलिस की उपस्थिति में आदमी रात में भी आ जा सकता है।