सासाराम/अरविंद कुमार सिह : सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास में सीएसआईआर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिसिन जम्मू से वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर सभाजीत ने अरोमा मिशन परियोजना के तहत खेती प्रसंस्करण मूल्य संवर्धन और सुगंधित पौधों के विपणन के माध्यम से ग्रामीण सशक्तिकरण पर दो दिवसीय जागरूकता से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यह कार्यक्रम डॉक्टर श्रीनिवास रेड्डी निदेशक आईआईआईएम जम्मू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर के के प्रसाद वरीय वैज्ञानिक एवं इंचार्ज बी आर यू धनगाई डॉक्टर सभाजीत वरीय वैज्ञानिक जम्मू तथा तथा डॉ रतन कुमार संयुक्त रुप से केवीके रोहतास में किया इस अवसर पर डॉक्टर सभाजीत में बिहार के बारानी और कंडी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त लक्षित वाणिज्यिक फसलों की परियोजना पैकेज तथा प्रथाओं के समग्र उद्देश्य को प्रस्तुत किया इसमें लेमन ग्रास की सीकेपी 25 ,सीकेपी ऐप 238, रोसा ग्रास, आरएलजे सी एन 5, और आईआईएमसी के 10, जरानियम , ऑसम, जम्मू नाडा इत्यादि जैसी किस्म का विकास कैसे रोहतास जिले में किया जाए.
इस बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की इस अवसर पर लगभग 100 से अधिक रोहतास जिले के महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया सीएसआइआर द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी औषधीय और सुगंधित फसलों को उगाने के अपने अनुभव साझा किए इस अवसर पर डॉक्टर प्रसाद ने किसानों को अभी के प्रतिकूल मौसम जो कि धान के लिए उपयुक्त नहीं है. इसमें कैसे किसान अपने धान को बचाएं और उत्पादन अधिक से अधिक प्राप्त करें इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
इसमें डॉ रतन कुमार ने किसानों को फल फूल एवं सब्जियों की भी तथा औषधीय पौधों के विपणन की जानकारी साझा की और किसानों को सीएसआईआर से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र से हरेंद्र प्रसाद अभिषेक कौशल प्रवीण पटेल सुरेश कुमारकिसान यशवंत सिंह अर्जुन सिंह भिखारी राय, विजय बहादुर सिंह विजय सिंह धनंजय सिंह प्रतिक कुमार रितिक कुमार कल्पना कुमारी प्रमिला सिंह इत्यादि अन्य किसान भी उपस्थित रहे.