अनुमंडल एवं प्रखंड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा पार्षदों के शपथ ग्रहण सह सम्मान समारोह का आयोजन

सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय सासाराम में रोहतास ज़िला माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्त्वावधान में अनुमंडल एवं प्रखंड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा पार्षदों के शपथ ग्रहण सह सम्मान समारोह का आयोजन ज़िला अध्यक्ष चौधरी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह सभी अतिथियों का स्वागत किये एवं छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत की।रोहतास ज़िला माध्यमिक शिक्षक संघ के सहायक चुनाव आयुक्त बबन सिंह द्वारा अनुमंडल एवं प्रखंड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा पार्षदों को शिक्षा एवं शिक्षक संघ की बेहतरी के लिए शपथ ग्रहण कराया गया तथा उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र के साथ संघ विधान एवं नियमावली की एक प्रति सादर समर्पित की गयी।

समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री देव वंश सिंह,सचिव राज्य मूल्यांकन परिषद सह सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा मुख्य वक्ता प्रो( डॉ )राजेन्द्र प्रसाद सिंह ,शांति प्रसाद जैन कॉलेज सासाराम तथा विशिष्ट अतिथि चंद्रकिशोर कुमार,सचिव प्रमण्डल माध्यमिक शिक्षक संघ पटना द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं पार्षदों को फूल माला द्वारा सम्मानित किया गया ।

शिक्षा शिक्षार्थी एवं शिक्षकों की बेहतरी के लिए ज़िला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सतीश कुमार पांडेय ने गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के आसन्न चुनाव2023 के लिए श्री देव वंश सिंह सचिव राज्य मूल्यांकन परिषद सह सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के उम्मीदवारी के समर्थन में प्रस्ताव रखा जिसे करतल ध्वनि से समर्थन करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों ,पार्षदों एवं शिक्षक सदस्यों द्वारा पारित किया गया।

सतीश कुमार पांडेय ने कहा कि गत कि गत चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में तीसरे स्थान पर रहे श्री देववंश बाबू शिक्षकों के हक- हकूक की लड़ाई पिछले तीस वर्षों से लड़ते आ रहे है एवं इस क्षेत्र के शिक्षकों के एकमात्र हितैषी हैं।इसलिए इन्हें सदन में जाने का एक मौका मिलना चाहिए ताकि शिक्षकों की आवाज़ को और बुलंद कर सकें।प्रमंडलीय सचिव ने कहा कि हमारा मातृरूपेण संगठन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के हित मे कार्य करनेवाला एकमात्र संगठन है एवं शिक्षक संघ में देवबंश बाबू की भूमिका सराहनीय एवं अनुकरणीय रही है।

मुख्य वक्ता प्रो राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा श्री देववंश सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ का नेता होते हुए भी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य के रूप में गत तीन वर्षों से विश्वविद्यालय के शिक्षकों के हित मे कार्य करते आ रहे है।इनके कार्य कलाप एवं संघर्ष क्षमता से प्रभावित होकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के शिक्षक समाज ने भी समर्थन प्रदान किया है।

मुख्य अतिथि श्री देव वंश सिंह ने उम्मीदवारी का अपार समर्थन करने के लिए शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सदन के बाहर आपकी लड़ाई आपके साथ मिलकर वर्षों से लड़ता आ रहा हूँ अगर सदन में जाने का मौका मिला तो बेहतर वेतनमान एवं सेवा सुविधा के मांग को अंजाम तक पहुंचाने का काम करूँगा।

अंत मे अध्यक्ष चौधरी जयप्रकाश बाबू शिक्षकों से अनुशासन के साथ एकता बनाकर संघर्ष का आह्वान किये एवं सभा समापन की घोषणा किये। इस कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी किये एवं इसकी सफलता के लिए सत्येंद्र कुमार सिंह संजय कुमार सिंह डॉ भूपेश किशोर विभाष कुमार अनिल कुमार धर्मराज सिंह अविनाश कुमार नेसार अहमद मदन कुमार सिंह रोहित कुमार नवीन कुमार सुमित प्रीतम नरेंद्र कुमार चंदन कुमार दीपक पांडेय अजय राय राजेन्द्र गुप्ता दीपक राय दीपक पटेल सतीश चंद्र शाहिद अनवर सचिन कुमार जय बहादुर राय मकरध्वज सिंह जितेंद्र कुमार कुश त्रिपाठी अरुण कुमार सिंह विजेंद्र केशरी चंदन राही सुमन कुमार वरुण कुमारअशोक कुमार संतोष कुमार दिनेश सिंह रामचंद्र तिवारी बृजबिहारी सिंह ऋषिकेश झा वाचस्पति त्रिपाठी धर्मेंद्र कुमार सुभाष जी धनंजय मिश्रा गोरखनाथ सिंह चारो धाम मिश्रा, कृष्ण पांडेय,आदि शिक्षक नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े..