सासाराम/अरविंद कुमार सिह : बिहार ही नहीं बल्कि केंद्र में भी बनेगी हमारी सरकार तेज प्रताप यादव करहगर प्रखण्ड के अख्तियारपुर गांव में आयोजित उच्च विद्यालय के संस्थापक स्व रामधारी सिंह के एकतीसवीं पुण्यतिथि पर बोलते हुए प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने कही । उन्होंने कहा कि केंद्र की यह सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर संचालित हो रही है। जिसे आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। केंद्र की भाजपा सरकार से देश के किसानों और गरीबों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। जनता महंगाई से त्रस्त है। व्यापारियों पर जीएसटी टैक्स लगाकर केंद्र सरकार उन्हें परेशान कर रही है। पेट्रोल ,डीजल और गैस के कीमतो में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
ऐसी परिस्थिति में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गान से शुरू हुआ तथा वृंदावन से आए विदेशी कलाकारों ने भजन गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे भोजपुरी गायक छोटू बिहारी व गायिका गायत्री यादव ने राधा माधव की गीत गाकर प्रस्तुती दी।
कार्यक्रम के बाद तेज प्रताप यादव ने गरीब असहायों के बीच कंबल वितरण किया तथा 40 वर्षों से राजद के कार्यकर्ता सीताराम यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। और राधा माधव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस बीच विडियो काॅलिंग के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने विद्यालय के संस्थापक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित लोगो को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई दी। मंत्री तेजप्रताप यादव ने संस्थापक के पुत्र डॉ संजय कुमार द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में शामिल कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय, श्रम मंत्री सुरेन्द्र राम, पंचायतीराज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, करगहर विधायक संतोष मिश्रा,सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, भभुआ विधायक भरत विंद, पूर्व चेयरमैन प्रमिला सिंह आदि ने विद्यालय के संस्थापक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सुरेंद्र राम तथा संचालन शंकर कैमुरी ने किया। मौके पर कमलेश पाठक, भोला यादव, डा. पुनित सिंह, पूर्व मुखिया वर्मा पैक्स अध्यक्ष ठोरसन रविंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधी ठोरसन डब्लू साह आदि शामिल थे।