सासाराम अविन्द कुमार सिंह स्वच्छता को अभियान बनाकर के पहले शहरों की सफाई की गई। उसके बाद नगर परिषद, नगर निगम ,नगर पंचायत के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विस्तार किया गया। कचरा को सॉलिड वेस्ट बनाकर के किसानों को खाद के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कहा गया ।जो कभी कचरा अभिशाप हुआ करती थी अब उसे सॉलिड वेस्ट बनाकर के वरदान बनाई जा रही है ।इसी क्रम में नोखा प्रखंड के कदवा पंचायत में दसवां पंचायत है जहां पर की लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत अभियान शुरू कर दिया गया है।
इसकी जानकारी लोहिया स्वच्छता मिशन के प्रखंड समन्यवयक आलोक आनंद ने दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता मिशन ग्रामीण के तहत अब तक नौ पंचायत में कार्यक्रम शुरुआत हो चुकी है। दसवां पंचायत कदवा है ।जहां पर की इसकी शुरुआत हो गई है। गांव को स्वच्छ रखने और स्वच्छता ही सेवा है कि नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। नोखा प्रखंड के कदवा पंचायत में स्थित पंचायत भवन लेवडा गाव में डस्टबिन वितरण को लेकर के समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर ग्रामीण के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया और कहा गया कि सभी घरों में दो-दो डस्टबिन दिए जाएंगे। एक में गीला कचरा और दूसरे में सुखा कचरा रखे। इसे ई रिक्शा वाले को देना है। वहीं स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरुक किया गया। जो कि कचरा प्रबंधन के पास जाकर के इसका निष्पादन किया जाएगा।
कार्यक्रम में वीडियो मनोरमा कुमारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में स्वच्छता अभियान चल रही है और अपने पंचायत को गांव को, वार्ड को साफ रखना आपकी जिम्मेवारी है इस मौके पर कार्यक्रम का अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी ने किया और संचालन अमित कुमार ने किया।
इस मौके पर वीडियो मनोरमा कुमारी पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, प्रमुख ,उप प्रमुख सहित कई गण्यमान्य व्यक्तियों ने ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर के वार्डों में रवाना किया गया। लोगों को जागरुक करते हुए स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई।उपस्थित सभी लोगों को राकेश कुमार ने अंग वस्त्र देकर के सम्मानित किया गया।
मौके पर राकेश कुमार , प्रखंड प्रमुख धनंजय चौधरी, प्रमुख कैलाश पासवान, मुखिया रंजीत पासवान, रूपेश कुमार, विवेक कुमार, बबलू गुप्ता, अरविंद कुमार , शेरू , टुनटुन कुमार, दयानंद सिह, स्वच्छता मिशन के जिला सलाहकार शहनाज रहीम, एमआईएस के रवि कुमार , आलोक आनंद, भानु कुमार, धर्मेंद्र कुमार , संजय आजाद, हरवंश कुमार, रेनू विश्वनाथ, सहित कई लोग मौजूद रहे।