सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। रोहतास जिले में शनिवार को दुखद घटना घटी जब सासाराम से ऑटो में सवार होकर के नोखा आ रहे एक ऑटो गाड़ी से पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। जिनमें की तीन सवार की मौके पर ही मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ को मामूली चोटे लगी। आरा सासाराम हाईवे पर या घटना घटी और नोखा थाना क्षेत्र के मुसहर टोली में कोहराम मच गया। जिनमे की माँ बेटे की मौत हो गई।
जिनमें के सासाराम के एक व्यक्ति सासाराम से नोखा रहा था उसकी भी मौत हो गई। नोखा थाना क्षेत्र के तराढ़ एव पेनार गांव के बीच में ऑटो और पिकअप बैंक के बीच टक्कर में ऑटो सवार तीन की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें की तीनों मृतक की पहचान कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर के तीनों शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की लगभग 12:00 बजे सासाराम से नोखा की तरफ आ रही ऑटो गाड़ी और नोखा से सासाराम जा रही पिकअप वैन ऑटो के बीच आमने-सामने टकरा गई जिनमें ऑटो पर सवार घोसिया मुसहर टोली के मां बेटा और सासाराम निवासी की मौत हो गई हो गई ।
मृतक घोसियां मुसहर टोली के चंद्रावती देवी (30 वर्ष) और उनका पुत्र मंटू कुमार (10 वर्ष) सासाराम वार्ड नंबर 7 सुलेमान गंज के असलम हुसैन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। नोखा के नीतू कुमारी, संगीता देवी, मालती देवी, सूरज कुमार, कलपातो देवी और चेनारी के सुरेश चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कि नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पिकअप वैन को जप्त कर लिया गया है और चालक फरार हो गया है।
इस मौके पर तीनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान पीएचस के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय प्रताप, वीडियो रामजी पासवान, सीओ सुमंत कुमार ,थानाध्यक्ष राजेश कुमार ,चंद्र शेखर शर्मा, शैलेंद्र कुमार ,जयराम वर्मा मौजूद रहे।